इंडिया (India): क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी टीम गेम में सिर्फ एक ही कप्तान होता है और उसकी सहायता के लिए एक उपकप्तान को नियुक्त किया जाता है जो उसकी मदद कर सकें, लेकिन कभी कभी किसी टीम में दो उपकप्तान भी हो सकते है जैसे इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो उपकप्तान है.
हालाँकि कभी किसी टीम में 11 कप्तान नहीं होते है लेकिन पाकिस्तान ऐसी टीम है जहाँ कभी भी कुछ भी संभव हो सकता है. पाकिस्तान में कप्तानी को लेकर लड़ाइयां चल रही थी जिसका हल निकलने के लिए अब टीम में 11 कप्तान खेल रहे होंगे. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया (India)के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की 11 कप्तानों वाली टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
रिज़वान ने कहा, पाकिस्तानी टीम में 11 कप्तान
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. एक टीम में 11 कप्तान इस तरीके से हो सकते हैं कि, “पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी टीम में सभी कप्तान है. प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले सभी खिलाड़ी कप्तान है और मैं सिर्फ टॉस में ही प्रतिनिधत्व करता हूँ.”
हारिस रउफ की हो सकती है India के खिलाफ टीम में वापसी
भारत के खिलाफ मुलाबले के लिए पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जायेगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की वापसी हो सकती है. रउफ ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने फाइनल मुकाबला नहीं खेला था लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है और अब उनकी वापसी हो सकती है. रिज़वान ने प्रेस कांफ्रेंस में रउफ की वापसी की भी बात कही थी तो उनेक आने से पाकिस्तानी टीम कुछ मजबूत दिखेगी.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11-
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.