PAK vs ENG: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है। PAK vs ENG टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से मुल्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी के द्वारा दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयन कर्ताओं ने इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, दूसरे मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है। जब से PAK vs ENG सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है, तभी से ही इसकी संभावित प्लेइंग इलेवन का भी जिक्र किया जा रहा है।
PAK vs ENG टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से बाहर होंगे ये 6 खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने PAK vs ENG टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए ऐलान किया है। इस टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में ये खिलाड़ी स्वतः ही प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं इन खिलाड़ियों समेत कहा जा रहा है कि, कुल 6 खिलाड़ियों को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन तीन खिलाड़ियों के अलावा चयनकर्ताओं के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और सैम अयूब को भी दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा।
PAK vs ENG सीरीज के दूसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की चयन समिति के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में से PAK vs ENG सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए मोहम्मद हुरैरा, कामरान गुलाम, हसीबुल्लाह खान, साजिद खान, मेहरान मुमताज और मीर हम्ज़ा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीर हम्ज़ा और साजिद खान के अलावा इन तीन खिलाड़ियों का डेब्यू नहीं हुआ है ऐसे में यह मैच उनके लिए डेब्यू मैच साबित हो सकता है।
PAK vs ENG टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
मोहम्मद हुरैरा, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उप-कप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, मेहरान मुमताज, मीर हमज़ा।
इसे भी पढ़ें – भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज खत्म होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का T20 से संन्यास, अब कभी नहीं पहनेंगे नीली जर्सी