Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan): अगले साल यानी 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) होस्ट करनी है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम अपनी मजबूत तैयारी के साथ उतरना चाहती है और उन्होंने भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए एक खास रणनीति बनाई है.

दरअसल, पाकिस्तान को लंबे समय बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अधिकार मिला है और ऐसे में वे इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक त्रिकोणीय सीरीज खेलने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

28 सालों बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करेगा पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान को पिछले 28 साल में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार नहीं मिले हैं. यहाँ तक कि साल 2009 में हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले के काफी लंबे समय बाद उनके देश में क्रिकेट वापस लौटा है.

पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इसमें भारत और श्रीलंका भी संयुक्त रुप से मेजबान थे. ऐसे में उसके बाद अब पाकिस्तान पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने वाला है और वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं.

Pakistan खेलेगा त्रिकोणीय सीरीज

पाकिस्तान के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड-अफ्रीका समेत टीम इंडिया से भी खेलेगी मैच 1

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारी के लिए पाकिस्तानी टीम ने इस टूर्नामेंट से ठीक पहले एक त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया है. इस सीरीज में कुल तीन टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी टीम ने आखिरी बार 1997 में कोई दो टीमों से अधिक के साथ सीरीज खेलेगा. आखिरी बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ चतुष्कोणीय श्रृंखला खेली थी और अब वे 2025 में भी ट्राई सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है.

ट्राई सीरीज का पूरा कार्यक्रम

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है. सूत्रों की मानें तो इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फ़रवरी से होगी और इसका पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

हालाँकि, इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले खेली जाने वाली ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल आ चुका है और इसकी शुरुआत 8 फरवरी से होगी. इस इवेंट में सभी टीमें दो-दो मैच खेलने वाली हैं और अंकतालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ये सभी मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

  • 8 फरवरी 2025 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
  • 10 फरवरी 2025 – न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
  • 12 फरवरी 2025 – पकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
  • 14 फरवरी 2025 फाइनल

यह भी पढ़ें: दूसरे ODI में हार मिलते ही टीम इंडिया के कोच को BCCI ने किया बर्खास्त, बांग्लादेश सीरीज के लिए नए कोच का हुआ ऐलान