Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान, अफरीदी-सरफ़राज़-शोएब मलिक को भी मौका

asia cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का दूसरा सीज़न इस जुलाई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। और इस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीज़न में पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान चैम्पियंस एक नए जोश और नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है। 

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान चैम्पियंस के नए कप्तान  

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान, अफरीदी-सरफ़राज़-शोएब मलिक को भी मौका 1

बता दे टीम के पूर्व ऑलराउंडर और अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान चैम्पियंस का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें यह ज़िम्मेदारी तब सौंपी गई जब पूर्व कप्तान यूनिस खान और मिस्बाह-उल-हक़ की उपलब्धता को लेकर को साफ़ खबर सामने नहीं आ रही थी।

सोशल मीडिया पर हुआ ऐलान

हालांकि मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान चैम्पियंस का नया कप्तान बनने की खबर का खुलासा सोशल मीडिया पर हुआ था। बता दे इस बात की पुष्टि WCL की टीम ने सोशल मीडिया पर की। पोस्ट में कहा गया – “The Professor takes the charge” हमें गर्व है कि हम मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान चैम्पियंस के कप्तान के रूप में घोषित कर रहे हैं।”

पहले सीज़न में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, लेकिन फाइनल में हार

आपको याद दिला दे WCL के पहले सीजन में पाकिस्तान चैम्पियंस ने यूनिस खान की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया था। भारत के खिलाफ 243/4 का विशाल स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को भी धूल चटाई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत ने 157 रनों का पीछा करते हुए 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, और पाकिस्तान के हाथ से खिताब निकल गया। लेकिन अब इस बार, मोहम्मद हफीज की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम फिर से खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक समेत कई बड़े नाम होंगे टीम का हिस्सा

इस बार पाकिस्तान चैम्पियंस के लिए खेलने की पुष्टि करने वाले कुछ दिग्गज खिलाड़ी हैं: शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज़, कामरान अकमल, आसिफ अली, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर इसके अलावा आपको बता दे पाकिस्तान चैम्पियंस टीम अभी कुछ और पूर्व खिलाड़ियों की पुष्टि का इंतज़ार कर रही है।

Also Read: http://पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर चलाई गोलियां

भारत-पाकिस्तान मैच पर संशय बरकरार

बता दे पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 18 जुलाई को इंग्लैंड चैम्पियंस के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जायगा। साथ में ये भी याद दिला दे कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद यह तय नहीं है कि यह मुकाबला होगा या नहीं। क्यूँकि भारत चैम्पियंस की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस मैच का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

WCL 2025 का फॉर्मेट और शेड्यूल

वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी – भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
और ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा लिहाज़ा टॉप 4 टीमें 31 जुलाई को सेमीफाइनल्स में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को एजबेस्टन में कहला जायगा। 

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

18 जुलाई: इंग्लैंड vs पाकिस्तान
19 जुलाई: वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका
19 जुलाई: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
20 जुलाई: भारत vs पाकिस्तान (अभी पुष्टि नहीं)
22 जुलाई: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
22 जुलाई: भारत vs दक्षिण अफ्रीका
23 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज
24 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड
25 जुलाई: पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका
26 जुलाई: भारत vs ऑस्ट्रेलिया
26 जुलाई: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज
27 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया
27 जुलाई: भारत vs इंग्लैंड
29 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
29 जुलाई: भारत vs वेस्टइंडीज
31 जुलाई: सेमीफाइनल 1 (SF1 vs SF4)
31 जुलाई: सेमीफाइनल 2 (SF2 vs SF3)
2 अगस्त: फाइनल मुकाबला

Also Read: करुण नायर की हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से छुट्टी, साई सुदर्शन नहीं ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!