Pakistan Cricket Team for the Australia T20 Series: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे दमदार टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी में है और इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम का ऐलान किया है और इन स्टार खिलाड़ियों में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी भी दिखाई दे रहे हैं, जो कि कुछ समय पहले तक BBL में खेल रहे थे और लगातार फ्लॉप हो रहे थे।
29 जनवरी से शुरू हो रही है सीरीज

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan VS Australia) क्रिकेट टीम के बीच 29 जनवरी से पाकिस्तान में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज दोनों ही टीमों की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंतिम सीरीज होने वाली है और यह सीरीज दोनों टीमें अपने फुल पोटेंशियल स्क्वाड के साथ खेलते दिखाई देंगी और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों के तरह होंगे।
बता दें कि इस टी20 सीरीज के मुकाबले क्रमश: 29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपना पहला मैच 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के साथ खेलते नजर आएगी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ 11 फरवरी को खेलना है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज जो खेली गई थी वह हुई थी साल 2024 के दौरान और इस दौरान आस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार देखना होगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में सलमान अली आगा, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा यह सभी खिलाड़ी किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे और क्या एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: टूट गई युजवेंद्र चहल और आरजे महावेश की दोस्ती, एक-दूसरे संग किया ये काम
सलमान अली आगा पर होंगी निगाहें
मालूम हो कि सलमान अली आगा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अब तक कुल 40 मैचों में लीड किया है और उनकी अगुआई में टीम ने 24 में जीत जबकि 16 में हार का स्वाद रखा है। उनका विनिंग परसेंटेज 60 का है, जो कि पाकिस्तान के सभी टी20 कप्तानों में सर्वश्रेष्ठ है, जिन्होंने भी 40 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Pakistan Team
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन बनाम ईशान किशन: बतौर विकेटकीपर दोनों के टी20 आंकड़ों की तुलना? जानें कौन निकल रहा बेस्ट