Pakistan Team For U19 World Cup: सभी क्रिकेट फैंस को 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है, जो फरवरी-मार्च में खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले अंडर-19 टीमों के बीच वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो इस बार 15 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है।
पाकिस्तान (Pakistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यही स्क्वाड वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगा, जिसमें पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान से होना है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए Pakistan इन दो खिलाड़ियों को सौंपी लीडरशिप की जिम्मेदारी

पाकिस्तान (Pakistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी लीडरशिप में कोई भी बदलाव नहीं किया है और उन्हीं दो खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा है, जो दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में कमान संभाल रहे हैं। कप्तान की बागडोर 18 वर्षीय फरहान यूसुफ़ ही संभालेंगे।
वहीं, उनके डिप्टी यानी उपकप्तान के रूप में 17 वर्षीय उस्मान खान को नजर आएंगे। इन दोनों की लीडरशिप में पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है, जिसमें उसका सामना बांग्लादेश से होना है।
अंडर-19 एशिया कप के स्क्वाड से पाकिस्तान (Pakistan) ने किया सिर्फ एक बदलाव
पाकिस्तान (Pakistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, जो अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। स्क्वाड में सिर्फ एक बदलाव ही हुआ है और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर जैब को बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद हुजैफा की जगह शामिल किया गया है।
इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली रजा को आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। अली ने टूर्नामेंट का पिछला संस्करण भी पाकिस्तान के लिए खेला था। उस समय महज 15 वर्ष के रजा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिससे पाकिस्तान लगभग एक यादगार जीत के करीब पहुंच गया था। इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट लिए थे।
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज और अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का स्क्वाड
फरहान यूसुफ़ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: अब्दुल कादिर, फरहानुल्लाह, हसन खान, इब्तिसाम अज़हर और मोहम्मद हुजैफ़ा
त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
25 दिसंबर – जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
27 दिसंबर – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
29 दिसंबर – जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, प्रिंस एडवर्ड
31 दिसंबर – जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, सनराइज स्पोर्ट्स क्लब
2 जनवरी – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, सनराइज स्पोर्ट्स क्लब
4 जनवरी – जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ओल्ड हरारियंस स्पोर्ट्स क्लब
6 जनवरी – फाइनल, ओल्ड हरारियंस स्पोर्ट्स क्लब
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का कार्यक्रम
16 जनवरी – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
19 जनवरी – पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जनवरी – जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
24 जनवरी से 1 फरवरी – सुपर 6 मैच
3 फरवरी – पहला सेमीफाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
4 फरवरी – दूसरा सेमीफाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
6 फरवरी – फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
FAQs
अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच किस टीम से है?
अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को किन टीमों के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है?
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो जीत सकते IPL 2026 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड, इन्हीं में वो खिताब जीतने की काबिलियत