Pakistan's strong playing XI revealed for the match against India! 4 bowlers with 150kmph included

भारत: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि 9 मार्च को खेला जायेगा. ये चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन है और लगभग 8 सालों के बाद खेला जा रहा है. इसके पहले ये 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था जहाँ पाकिस्तान ने इंडिया को हराकर इसका फाइनल जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है और एक बार फिर से आईसीसी इवेंट में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर होगी. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार दिख सकती है.

मोहम्मद रिज़वान संभालेंगे पाकिस्तान की कमान

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की तगड़ी प्लेइंग XI आई सामने! 150kmph वाले 4 गेंदबाज शामिल 1

पाकिस्तान की टीम की कमान जब से मोहम्मद रिज़वान ने संभाली है पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की टीम रिज़वान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर आयी है और उनके हौसले अब बुलंद होंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सामने रिकॉर्ड भी अच्छा है लेकिन उनके लिए इस समय टीम इंडिया को हराना काफी मुश्किल है.

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल है 4 तेज गेंदबाज

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में कई तेज गति से फेंकने वाले गेंदबाजों को मौका दिया है और वो प्लेइंग इलेवन में भी उनको मौका दे सकते है. पाकिस्तान की टीम प्लेइंग इलेवन में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और फहीम अशरफ को मौका दे सकते है.

इन सभी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने पेस से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था, जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

बाबर कर सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में ओपेनिंग

वहीँ मीडिया ख़बरों की मानें, तो फखर ज़मान (Fakhar Zaman) के साथ बाबर आज़म (Babar Azam) ओपनिंग कर सकते है. बाबर ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट में भी ओपनिंग की थी और वहां अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए वो यहाँ भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते है.

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फखर ज़मान, बाबर आज़म, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान & विकेटकीपर), सऊद शकील, आघा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अबरार अहमद.

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से दिख सकती हैं. हालाँकि अभी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है.

Also Read: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! कोच गंभीर का लाडला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस