Shan Masood

Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपने वनडे फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 2-1 से जीत अर्जित की है. ज़िम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर शान मसूद (Shan Masood) की अगुवाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच हम आपको पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें मसूद ने 182 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया था.

शान मसूद ने इस्लामाबाद से खेलते हुए जड़े थे 182 रन

Shan Masood

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने साल 2019 में रीजनल वनडे कप में 153 गेंदों पर नाबाद 182 रनों की पारी खेली थी. अपनी उस नाबाद 182 रनों की पारी में शान मसूद ने 20 चौके और 1 छक्के की मदद से इस्लामाबाद (Islamabad) की टीम को 50 ओवर के अंत में 380 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Shan Masood

 

शान मसूद की पारी की मदद से इस्लामाबाद ने जीता मुकाबला

शान मसूद (Shan Masood) ने इस्लामाबाद से खेलते हुए 182 रनों की पारी खेली थी. शान मसूद की पारी के बदौलत इस्लामाबाद की टीम ने 381 रनों का टारगेट अपने नाम नहीं किया है. जिसके जवाब में रावलपिंडी की टीम ने 367 रन बनाए और इस तरह से इस्लामाबाद की टीम ने रावलपिंडी को 13 रनों से मात दी थी.

शान मसूद की अगुवाई में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

शान मसूद (Shan Masood) की टीम ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कप्तान की भूमिका निभाई है. साल 2024 में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है. अगर पाकिस्तान की टीम उस टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करने में सफल रहती है तो पाकिस्तान की टीम पहली पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमके थे अजिंक्य रहाणे, 17 चौके 8 छक्कों की बौछार करते हुए ठोक डाले 187 रन