WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कारण हर टेस्ट सीरीज काफी अहम होती है, क्योंकि किसी भी सीरीज का नतीजा दूसरी टीम को फाइनल की रेस से बाहर करने के लिए काफी होता है। इसी वजह से हर मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में हलचल पर फैंस की नजर रहती है।
डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में अभी तक कुछ टीमों ने एक भी मैच नहीं खेले थे, जिसमें पाकिस्तान भी था। हालांकि, अब उसने धमाकेदार जीत से खाता खोला है और टीम इंडिया को बड़ा झटका भी दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ WTC में पाकिस्तान ने खोला खाता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में पाकिस्तान अपनी पहली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेल रहा है। दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच 12 से 15 अक्टूबर के बीच लाहौर में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से धमाकेदार जीत मिली और उसने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है।
पाकिस्तान ने ना सिर्फ खाता खोला है, बल्कि उसकी जीत से भारत को भी तगड़ा झटका लग गया है, जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। दरअसल, पाकिस्तान 1 मैच में 12 अंक और 100 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर छलांग लगाकर आ गया है। उसकी छलांग के कारण श्रीलंका और भारत एक-एक स्थान नीचे खिसककर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के पास 16 अंक और 66.67 का पीसीटी है, वहीं भारत के पास 52 अंक और 61.90 का पीसीटी है।
आप सोच रहे होंगे कि श्रीलंका और भारत के अंक पाकिस्तान से ज्यादा हैं तो वो फिर भी उससे पीछे क्यों हो गए। तो हम बता दें कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पीसीटी के आधार पर टीमों को क्रम में रखा जाता है। पाकिस्तान का पीसीटी ज्यादा है, इसी वजह से वह दूसरे स्थान पर आ गया है।
World Test Championship #WTC points table
Match 13 – Though SA showed some fight but they couldn’t stop Pak. Pak could never make a case for final because they didn’t win at home so this is a good start for a change.#PAKvSA pic.twitter.com/dbxg7ZOYyr— Cricket baba (@Cricketbaba5) October 15, 2025
WTC फाइनल की रेस में टॉप पर ये 2 टीमें
डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हीं दो टीमों को जगह मिलती है, जिनका पीसीटी सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 3 जीत के साथ 36 अंक और 100 पीसीटी लेकर मौजूद है। वहीं, दूसरे स्थान पर अब पाकिस्तान भी 100 पीसीटी के साथ पहुंच गया है। ऐसे में मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान फाइनल की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, अभी काफी सारे मैच होने हैं, जिसके कारण आगे समीकरण बदल सकते हैं।
कैसा रहा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का हाल
अगर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के हाल की बात करें तो स्पिनर्स के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम का हाल बुरा हो गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 269 पर सिमट गई।
इसके बाद, पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 167 रन बनाए और अपनी 109 रनों की बढ़त की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 277 का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 183 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के नोमान अली ने मैच में 10 विकेट झटके।
FAQs
दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान WTC पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर पहुंच गया है?
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत अब किस स्थान पर है?
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बाद, अब इन 4 टीमों से WTC की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सभी मुकाबलों की डेट का ऐलान