Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की टीम हाल के समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने विंडीज को 127 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से जीत अर्जित की है. विंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक युवा खिलाड़ी ने बतौर ओपनर अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने कुछ खास नहीं किया.

ऐसे में आज हम आपको उस पाकिस्तानी खिलाड़ी के द्वारा घरेलू क्रिकेट में लगाए गए तिहरे शतक के बारे में बताने वाले है. जिसकी बाद उनकी चर्चा वर्ल्ड क्रिकेट में होने लगी थी.

मुहम्मद हुरैरा ने बलोचिस्तान के खिलाफ खेली थी 311 रनों की पारी

Pakistan

पाकिस्तान के युवा ओपनर मुहम्मद हुरैरा (Muhammad Hurraira) ने बलोचिस्तान के खिलाफ हुए एक घरेलू मुकाबले में नॉर्थेर्न पाकिस्तान के लिए खेलते बतौर ओपनर 343 गेंदों पर 311 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 311 रनों की पारी के दौरान मुहम्मद हुरैरा ने 40 चौके और 4 छक्के की मदद से 90.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

Pakistan

हुरैरा की पारी की मदद से नॉर्थेर्न पाकिस्तान को मिली थी जीत

मुहम्मद हुरैरा (Muhammad Hurraira) ने जिस मुकाबले में नॉर्थेर्न पाकिस्तान के लिए 311 रन बनाए थे. उस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बलोचिस्तान ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे. जिसके बाद नॉर्थेर्न पाकिस्तान ने पहली पारी में मुहम्मद हुरैरा के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 621 रन बनाए थे.

उसके बाद बलोचिस्तान की टीम जब दूसरी बार मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो नॉर्थेर्न पाकिस्तान की महज 146 रन बना पाई और इस तरह से मुकाबले में नॉर्थेर्न पाकिस्तान ने बलोचिस्तान (Balochistan) को पारी और 170 रनों से जीत अर्जित की थी.

मुहम्मद हुरैरा के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

मुहम्मद हुरैरा (Muhammad Hurraira) की बात करें तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45 मुकाबले खेले है. उन 45 मुकाबलो में मुहम्मद हुरैरा ने 48.08 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3462 रन बनाए है. मुहम्मद हुरैरा (Muhammad Hurraira) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारी खेली है. मुहम्मद हुरैरा के डेब्यू टेस्ट मैच की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए महज 6 और 29 रनों का योग्यदान दिया था.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से निकाले जाएंगे बाहर