MI vs RCB: अक्सर आपने क्रिकेट के मैदान पर दो भाइयों को एक-साथ एक टीम की ओर से खेलते देखा होगा। लेकिन आईपीएल 2025 में आज दो भाई अलग-अलग टीमों के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस और कुणाल पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते दिखाई दे रहे हैं और इस मैच में दोनों भाईचारा भूल आपस में भीड़ गए हैं।
आपस में भिड़े हार्दिक और क्रुणाल
आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मैच के 15वें ओवर में जब क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने के लिए आए तो उस ओवर में हार्दिक पांड्या ने लगातार दो छक्के मारे और उसके बाद क्रुणाल बचने की कोशिश में लगातार दो वाइड बॉल करा बैठे।
इसके बाद जब एक सिंगल लेकर जब पांड्या नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर पहुंचे तो वह क्रुणाल से कुछ बोलते-कहते दिखाई दिए। दोनों एक दूसरे को घूरते नजर आए। हालांकि यह सिर्फ एक फ्रेंडली बेंटर था।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2025
क्रुणाल पांड्या ने दिए 45 रन
बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने आज के इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 11.20 की इकोनॉमी से रन देते हुए 4 विकेट लेकर 45 रन लुटाए। अपने तीसरे ओवर में उन्होंने 19 जबकि अंतिम ओवर में 3 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए।
आरसीबी की टीम ने दर्ज की एक दमदार जीत
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच जारी यह मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को आरसीबी ने अंतिम ओवर में जाकर जीत लिया है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे और एमआई को 222 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच में एमआई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी।
लेकिन बाद में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने जिस तरह की बल्लेबाजी की टीम को जीत के काफी करीब पंहुचा दिया। मगर अंतिम पल में मैच पूरी तरह से बदला गया और मुंबई की टीम सिर्फ 209-9 रन ही बना सकी। इसके चलते आरसीबी ने 12 रनों से दमदार जीत अर्जित कर ली।