Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज की तैयारियों को में लगे हुए हैं।

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गरजा पांड्या का बल्ला, Team India में हो सकती है वापसी

Team India

Advertisment
Advertisment

इस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि, यह मैच टीम इंडिया के शावकों और ऑस्ट्रेलिया को किशोर कंगारूओं के बीच खेला जा रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर। इस समय भारत अंडर19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर19 के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से नित्य पांड्या ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 86 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने तीन चौके जड़े।

Team India के टेस्ट टीम में हो सकती है एंट्री

नित्य पांड्या अंडर19  भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। इस समय उनकी उम्र 18 साल है। पांड्या अगर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्क्वाड में उन्हें मौका मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें बड़ी-बड़ी पारियां खेलनी होंगी। इसके साथ ही उन्हें अपना फिटनेस भी बनाए रखना होगा और खेल में निरंतरता भी बनाए रखनी होगी। क्योंकि टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

Team India ने दो विकेट से जीत मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई अंडर टीम से टेस्ट मैच की पहली पारी 293 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 296 रनों का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया पर 3 रनों की मामूली बढ़त बनाई। मैच के तीसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 214 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम के सामने 211 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके टीम इंडिया ने दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के सचिन के निशाने पर आए पाकिस्तानी गेंदबाज, घर में बुलाकर पहले की कुटाई, फिर तेंदुलकर के अंदाज में जड़ा दोहरा शतक

Advertisment
Advertisment