IND vs NZ: चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दोनों ही टीमों ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों को अब 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच आपस में खेलना है।
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें पिछले 2 मैच से बाहर चल रहे खिलाड़ी को इस मैच मे जगह दिया जा सकता है।
राहुल-कुलदीप-शमी हो सकते हैं बाहर
बता दें भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 2 मार्च को आपस में भिड़ना है। इस मैच के होने से टीमों की स्थिती में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। जिस कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।
दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्कलोड के कारण अगले मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिन्हें इससे पहले टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला है।
पंत-चक्रवर्ती-अर्शदीप को मिल सकता है मौका
2 मार्च को होने वाले न्यूजीलैंड बनाम भारत के मैच के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उस मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 2 मैच से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है। पंत के अलावा मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है।
वहीं अगर तेज गेंदबाज की बात की जाए तो शमी की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। वैसे भी शमी को पिछले मैच में कुछ असहज देखा गया था। जिस कारण उन्हें एक मैच का आराम दिया जा सकता है। ताकि वह आगामी महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट रहे।
IND vs NZ के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी तरह तस्वीर हो गई साफ़, ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई, तो पाकिस्तान समेत ये चार बाहर