Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में इस साल वापसी की है। इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद तकरीबन डेढ़ साल तक पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट से दूर रहते हैं। हालांकि, सर्जरी और रिहैब के बाद वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी करते हैं और फिर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपनी जगह पक्की करते हैं।
Rishabh Pant बनाए जा सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम दीपावली के साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां भारतीय क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। और इस दौरान टीम इंडिया के लिए नियमित टी20 कप्तान सूर्युकमार यादव आराम ले सकते हैं। वहीं, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंप सकते हैं।
MS Dhoni के भतीजे Riyan Parag को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रियान पराग को साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। रियान पराग टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। रवींद्र जडेजा के टी20 से संन्यास के बाद गौतम गंभीर जडेजा की जगह रियान पराग को तैयार करना चाहते हैं।
ऐसे में रियान पराग को मौका मिल सकता है। रियान पराग के अलावा इस टीम चार ऑलराउंडर्स को मिल सकता है। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, सीएसके के शिवम दुबे, दिल्ली अक्षर पटेल और हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, दीपक चाहर, मयंक यादव, खलील अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नए उपकप्तान, तो 3 ऑलराउंडर्स का पहला विदेशी दौरा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!