चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 सालों के बाद हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गयी थी जिसे पाकिस्तान ने जीता था, भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में रनरअप रही है. इस बार उनका लक्ष्य ख़िताब जीतने का होगा.
इसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है और प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ताकि चैंपियन बन सकें. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
Champions Trophy में मिल सकता हैं पंत को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मैच में विकेटकीपर के रूप में टीम ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में राहुल को मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और लगातार उनकी पोजीशन में भी बदलाव किया जा रहा था. उनकी जगह पर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को ऊपर भेजा जा रहा था ताकि स्पिन को हावी होने से रोका जा सकें.
उनके कारण ही अन्य बल्लेबाजों का स्थान भी प्रभावित हो रहा था जिसकी वजह से ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. ऋषभ को मौका मिलने के कारण मध्यक्रम में एक बांये हाथ का बल्लेबाज भी आ सकता है और किसी भी बल्लेबाज के स्थान से कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती है, इसलिए ऋषभ को मौका दिया जा सकता है.
कुलदीप हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. कुलदीप हाल ही में चोट के बाद वापसी कर रहे है और उनका इंग्लैंड के विरुद्ध प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से उनको ड्राप करके वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से करिश्मा दिखाया था जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी समय में टीम में मौका दिया गया है.
कब हैं टीम इंडिया के मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है और आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के साथ खेलना है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास जिम्मेदारी