Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। लेकिन उनमें से कई खिलाड़ी प्लेइंग 11 में दिखाई नहीं देने वाले हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी के साथ ही साथ रविंद्र जड़ेजा भी खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
प्लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं पंत, शमी और जड़ेजा
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ ही साथ केएल राहुल को मौका दिया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर के रूप में रविंद्र जड़ेजा को शामिल किया गया है। लेकिन तीनों का प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल है। चूंकि भारत अलग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। चूंकि 2023 वर्ल्ड कप में उनका रिकॉर्ड काफी उन्दा रहा था। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकते हैं। चूंकि मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वहीं जड़ेजा का रिसेंट में प्रदर्शन सही नहीं है, जिस वजह से अक्षर पटेल खेल सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (सी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर।
कुछ ऐसी है भारत की टीम
रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर का चहेता होने की वजह से इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, नही तो रणजी के लायक भी नहीं