Team India: चैंपियंस टॉफी में अब तक भारतीय टीम ने शानदार मुक़ाबला खेला है. टीम ने दो मुक़ाबले खेले हैं और दोनों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं भारत को अपना अगला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.
हालांकि इस मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने जा रही है. वहीं हार्दिक पंड्या भी इस मुक़ाबले में आराम करते हुआ नज़र आ सकते है. आइये जानते हैं की न्यूजीलैंड के खिलाफ किस-किस को टीम इंडिया में जगह मिलने वाला है. और कौन खिलाड़ी होगा प्लेइंग 11 से बहार.
रोहित की जगह गिल कप्तान!
गौरतलब हो की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुक़ाबले में टीम कुछ नया प्रयोग कर सकती है और सेमीफइनल मुक़ाबले से पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम आराम दे सकती है. आराम देने वालों की सूचि में नाम कप्तान रोहित शर्मा का भी है. ऐसे में अगर रोहित को आराम मिलता है तो शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें गिल अभी भी टीम के उप-कप्तान हैं.
वहीं इस टीम में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. बता दें पंत ने अभी एक इस मुक़ाबले में एक भी मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुक़ाबले में हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह टीम में वशिंगटन सूंदर को मौका मिल सकता है.
शमी को भी मिलेगा आराम!
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबले में भी शमी को एंकल में थोड़ी परेशानी आई थी जिसके बाद अब ये माना जा रहा है की उन्हें आराम दिया जा सकता है. वहीं उनकी जगह टीम में युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज़ी में भी हमें बदलाव देखने को मिल सकता है. कुलदीप यादव को भी टीम आराम दे सकती है. वहीं कुलदीप की जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : शर्मा जी के बेटे ने भारत को दिया बड़ा वाला धोखा, अब आजीवन UAE से खेलेगा क्रिकेट