LSG vs PBKS: इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जीत लिया है। पंजाब की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। वहीं लखनऊ की टीम को दो मैच गंवाने पड़े हैं। तो आइए लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस हार के कुछ कारणों के बारे में जानते हैं।
LSG को मिली एक और हार
बता दें कि इस सीजन लखनऊ की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उसने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 16.2 ओवर्स में 177-2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पंजाब की टीम ने 8 विकटों से यह मुकाबला अपने नाम किया है। पंजाब की जीत के हीरो प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह रहे। प्रभसिमरन ने 69 रन की पारी खेली। वहीं अर्शदीप सिंह ने तीन सफलता हासिल की।
इन तीन कारणों की वजह से मिली लखनऊ को हार
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के हर एक बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा निराश किया है। इस टीम की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका। इस टीम के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे, जिस वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
बेजान गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जाइंट्स की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब गेंदबाजी रही। इस टीम की ओर से सिर्फ और सिर्फ दिग्वेश राठी ही दो विकेट ले सके। उनके अलावा हर एक गेंदबाज काफी ज्यादा महंगा रहा। दिग्वेश राठी के अलावा इस टीम का कोई भी गेंदबाज किफायती साबित नहीं हो सका। हर गेंदबाज ने बहुत ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च, जिस वजह से पंजाब की टीम लगातार मैच में हमेशा आगे रही।
कप्तान का फ्लॉप होना
लखनऊ की हार का एक और कारण कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप होना रहा। दरअसल, कोई भी टीम तभी सफल होती है जब उसका कप्तान अच्छा करे, क्योंकि कप्तान टीम का टेपर सेट करता है और इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत हर मैच में फ्लॉप होते आ रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए, जोकि टीम का मनोबल गिरा देता है।