Indian team: अफ़ग़ानिस्तान की टीम अगले साल भारत के दौरे पर आएगी. इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इस दौरे में टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जानी है. इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाने है. इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता हैं, ताकि ट्रांजीशन के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकें. तो चलिए जानते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को माइउका दिया जा सकता है.
रियान पराग को दी जा सकती है कप्तानी
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की कमान रियान पराग (Riyan Parag) को दी जा सकती है. पराग उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें गंभीर काफी पसंद करते है और उन्हें लगातार मौका देते है, इसलिए इस सीरीज में उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. रियान पराग को वाइट बॉल में जो भी सिमित मौके मिले है उसमें ठीक प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है.
रियान ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और उसके साथ ही उन्हें आईपीएल में भी कप्तानी का मौका मिला था. उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था जिसकी वजह से इस सीरीज में कमान संभालने का मौका दिया जा सकता है.
प्रियांश को मिल सकता है Indian team में डेब्यू का मौका
वहीँ अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्या को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. प्रियांश ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था.
प्रियांश 17 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाये थे. प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ी कुछ समय में मैच का रुख पलट सकते है इलसिए उन्हें डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम को ओपनर की तलाश रहेगी इलसिए लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रियान पराग (कप्तान), प्रियांश आर्या, पृथ्वी शॉ, वैभव सूर्यवंशी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, रवि बिशनोई, अंशुल कम्बोज, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आवेश खान.
नोट: भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।