Team India
Team India

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, उसे कभी न कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिले। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक स्तर तक में सिमट जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे देश की तरफ से खेलने लगते हैं। एक ऐसा ही प्रतिभावान खिलाड़ी आज कनाडा की टीम में खेल रहा है जो कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने की कोशिश कर रहा था। अब इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर बेहद ही उत्सुक हैं।

कनाडा के लिए खेल रहा है ये खिलाड़ी

pargat singh canada cricketer

इन दिनों कनाडा की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी परगट सिंह खेल रहे हैं और कनाडा की टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस टीम के लिए इन्होंने टी20 वर्ल्डकप 2024 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इस समय ये अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं और इसी वजह से इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जा रहा हैं। कहा जा रहा है कि, अगर ये आज देश न छोड़ते तो टीम इंडिया (Team India) के भी प्रमुख ऑलराउंडर होते।

पंजाब के लिए खेल चुके हैं डोमेस्टिक

कनाडा की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी परगट सिंह का ताल्लुक पंजाब से है और ये पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं। पंजाब के लिए खेलते हुए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं और इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप में पंजाब की टीम के लिए खेला था। लेकिन कई सालों तक जब इन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला तो फिर इन्होंने कनाडा की तरफ रुख किया और ये अब कनाडा की टीम का नियमित हिस्सा हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें कनाडा की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी परगट सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 18 ओडीआई मैचों की 18 पारियों में 43.11 की औसत से 733 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो इन्होंने 19 मैचों में 18.35 की औसत से 312 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – वरुण चक्रवर्ती नहीं इस खिलाड़ी की भी होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में वाइल्डकार्ड एंट्री, सीधे जसप्रीत बुमराह को करेगा रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...