Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पर पैर मार बैठे Pat Cummins, इन 3 खराब फैसलों के वजह से मिली एक और हार

Pat Cummins did not hit the axe on his foot, but hit his foot on the axe, these 3 bad decisions led to another defeat

Pat Cummins: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई ने जीत लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। वहीं लगातार दूसरी जीत।

इसके विपरीत पैट कमिंस (Pat Cummins) के कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में एसआरएच को किन कारणों की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

Pat Cummins की टीम को मिली एक और हार

Sunrisers Hyderabad IPL 2025

बता दें कि आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.1 ओवर्स में 166-6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम ने इस मैच को 4 विकटों से अपने नाम किया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। वहीं एमआई की ओर से विल जैक्स ने सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में एसआरएच की ओर से पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 3 विकेट लिए। वहीं मुंबई के लिए विल जैक्स ने दो विकेट चटकाए।

इन कारणों की वजह से मिली हैदराबाद को हार

ओवर डिफेंसिव बैटिंग

आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की आवर डिफेंसिव बैटिंग रही। यह टीम काफी स्लो खेलते नजर आई। इस टीम के लगभग सभी बल्लेबाज काफी स्लो खेल रहे थे। ट्रेविस हेड का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का रहा है। वहीं नीतीश रेड्डी ने भी 100 से नीचे की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। स्लो खेलने की वजह से ही यह टीम सिर्फ 162 रन तक पहुंच सकी। अगर बल्लेबाज रिस्क लेकर थोड़ा क्रिकेटिंग शॉट खेलते तो शायद और बड़ा टारगेट दे सकते थे।

गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस मैच में अपने बॉलर्स का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। वह अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट नहीं कर सके, जिस वजह से मैच के किसी भी परिस्थिति में मुंबई इंडियंस की टीम पर वह प्रेशर नहीं बना और मुंबई ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

बिना किसी रणनीति के साथ खेलते दिखे पैट कमिंस

मालूम हो कि आईपीएल 2025 में पैट कमिंस (Pat Cummins) अभी तक बिना किसी स्ट्रेटजी के खेलते दिखाई दे रहे हैं और आज के मैच में भी उनके पास कुछ ज्यादा प्लान नहीं थे। न तो फील्ड सेटअप उस हिसाब का लगा पा रहे थे। न ही अपने गेंदबाजों को उस तरह से मोटिवेट कर पा रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि इस टीम के खिलाड़ी भी फील्डिंग में उस तरह का कंट्रीब्यूट नहीं कर रहे थे, जिस वजह से इसे हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 6 मैच, 82रन… Mumbai Indians के लिए ‘बोझ’ बना ये खिलाड़ी, क्या अब Hardik Pandya करेंगे टीम से बाहर?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!