पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2025 की पहली हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस लक्ष्य को महज 16.1 ओवरों में ही चेज कर लिया। इस मुकाबले के दौरान हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के द्वारा कई गलतियाँ हुईं और इन्हीं गलतियों की वजह से ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के समर्थक कमिंस जैसे अनुभवी खिलाड़ी से ऐसी गलतियों की उम्मीद कभी नहीं किए थे।
Pat Cummins की गलतियों की वजह से मिली टीम को हार

खराब प्लेइंग 11 का चयन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के द्वारा लखनऊ सुपर जॉइंट के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया था उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जिनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही चिंताजनक है। कमिंस ने अपने हम वतन एडम जंपा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था लेकिन इस मुकाबले में जंपा अपनी छाप छोड़ने में फेल हुए हैं। जंपा ने 11.2 की महंगी इकोनॉमी रेट से 46 रन लुटाए थे हालांकि इस दौरान एक सफलता भी मिली थी। एक्सपर्ट्स की माने तो उनकी जगह पर राहुल चहर को मौका देना समझदारी भरा कदम होता
बड़े शॉट्स खेलने की जल्दबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खेमें में कई खतरनाक बल्लेबाज हैं और ये सभी आक्रमक शॉट्स के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। लखनऊ के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने के लिए कोई भी खराब गेंद नहीं फेंकी। इसी वजह से जल्दबाजी में इन्होंने खराब शॉट मारकर अपना विकेट गवां दिया। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का विकेट सिर्फ और सिर्फ बड़े शॉट्स की लालसा में गिरा था। अगर ये संभलकर बल्लेबाजी करते तो फिर ये बड़े स्कोर तक जा सकते थे।
पावर प्ले में गेंदबाजी न करने का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की गिनती दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है और ये नई गेंद से भी कारगर साबित होते हैं। लेकिन इसके बावजूद ये इस मुकाबले में गेंदबाजी के लिए आठवें ओवर में आए और तब तक में मुकाबला लखनऊ के पक्ष में हो चुका था। अगर ये शुरुआती ओवर में गेंदबाजी के लिए आते तो फिर लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें हो सकती थी।