Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पैट कमिंस, स्टीव वॉ या रिकी पोंटिंग कौन है ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Pat Cummins, Steve Waugh, or Ricky Ponting: Who is Australia's best Test captain? The statistics provide the answer.

Australia Best Test Captain: बीते कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं पैट कमिंस और उनकी कप्तानी में यह टीम एक नई ऊंचाइयां छू रही है। तो आइए अब जान लेते हैं कि उनके बतौर कप्तान टेस्ट में कैसे आंकड़े हैं। साथ ही साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के दो ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के आंकड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं।

कुछ ऐसे हैं इन तीनों के आंकड़े

Australia Cricket Team Best Test Captain
Australia Cricket Team Best Test Captain

पैट कमिंस (Pat Cummins)

सबसे पहले बात करते हैं पैट कमिंस के आंकड़ों कि तो पैट कमिंस साल 2021 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) को लीड करते दिखाई दिए थे और तब से लेकर अब तक उन्होंने इसे 38 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को 24 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।

इस दौरान कुल 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। कमिंस का विनिंग परसेंटेज 63.15 वहीं लॉजिंग परसेंटेज 21.05 है। सबसे बेहतरीन विनिंग परसेंटेज के मामले में कमिंस दूसरे स्थान पर हैं।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के लीजेंडरी कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) की कमान संभाली थी और तब से 2010 तक उन्होंने कुल 77 मैचों में इसे लिड किया। इस दौरान टीम को 48 में जीत और 16 में हार मिली। उनकी अगुआई में कुल 13 मैच ड्रॉ रहे। उनका विनिंग परसेंटेज 62.33 और लॉजिंग परसेंटेज 20.77 का रहा। रिकी पोंटिंग का बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में विनिंग परसेंटेज तीसरा सबसे बेस्ट है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पैर की धूल है तू…..’ वैभव को OUT करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी सारी मर्यादा, तो सूर्यवंशी ने भी दिया जवाब

स्टीव वॉ (Steve Waugh)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं स्टीव वॉ। वॉ ने कुल 57 मैचों में टीम को लीड किया है। इस दौरान 41 मैचों में इसे जीत मिली और केवल 9 में हार का सामना करना पड़ा। उनकी अगुआई में महज 7 मैच ड्रा रहे।0

स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट हिस्ट्री (Australia Cricket Team) के एकमात्र कप्तान हैं, जिनका विनिंग परसेंटेज 70 से ऊपर है। यानी ओवरऑल टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचेस जितने और इंपैक्ट में शीर्ष पर हैं। उनका विनिंग परसेंटेज 71.92 और लॉजिंग परसेंटेज 15.78 का है।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेस्ट टेस्ट कप्तान कौन है?

ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेस्ट टेस्ट कप्तान स्टीव वॉ को कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 306/2 रन बनाकर की घोषित, लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की भी सधी हुई शुरूआत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!