Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पैट कमिंस-ट्रेविस हेड को SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों की भी छुट्टी

पैट कमिंस-ट्रेविस हेड को SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों की भी छुट्टी 1

काव्या मारन (Kavya Maran): आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी काफी देर है लेकिन इसके लिए टीमें अपना प्लान तैयार कर रही हैं ताकि अगले सीजन से पहले एक मजबूत टीम तैयार की जा सके. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

हैदराबाद की टीम अपने कप्तान पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. हैदराबाद के पास कई बड़े सितारे मौजूद हैं लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) सभी प्लेयर्स को रिटेन नहीं कर पाएंगी क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है.

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को Kavya Maran कर सकती हैं रिलीज

दरअसल, इस साल आईपीएल के शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है और ऐसे में अब तक के नियम के मुताबिक कोई भी फ्रैंचाइजी सिर्फ 4 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें मात्र एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकता है.

ऐसे में हैदराबाद के पास कमिंस, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. इन प्लेयर्स में से किसी एक को ही काव्या मारन (Kavya Maran) रिटेन कर सकती हैं और ऐसे में वे क्लासेन को रिटेन कर सकती हैं, जबकि अन्य सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं.

ये 8 दिग्गज खिलाड़ी होंगे रिलीज

पैट कमिंस-ट्रेविस हेड को SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों की भी छुट्टी 2

अगर अन्य 8 बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पूर्व कप्तान एडन मार्क्रम का नाम भी शामिल है. उन्हें भी काव्या मारन (Kavya Maran) रिलीज़ कर सकती हैं. मारक्रम ने आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी की थी लेकिन 2024 से पहले उन्हें हटा दिया गया था और उनके स्थान पर कमिंस कप्तान बने थे.

मार्क्रम के अलावा मयंक अग्रवाल को भी टीम रिलीज कर सकती है. इसके अलावा अन्य प्लेयर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मार्को जैंसन और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी नीलामी में दिखाई दे सकते हैं.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है हैदराबाद

अगर हैदराबाद की बात करें तो वे 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकते हैं और इसमें सबसे पहला नाम युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का हो सकता है. अभिषेक के अलावा काव्या (Kavya Maran) तेज गेंदबाज टी नटराजन, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद को रिटेन कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 21 चौके-10 छक्के, विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में आई संजू सैमसन की सुनामी, 31 गेंद में 144 रन बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!