पैट कमिंस के छोटे भाई का भारत की ODI टीम में डेब्यू, तो KKR के 4 खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 1

पैट कमिंस (Pat Cummins): भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा समाप्त हो चूका है और अब उन्हें श्रीलंका का दौरा करना है और इसके लिए टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के छोटे भाई को मौका मिल सकता है. बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा समाप्त किया है और अब उन्हें आगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों वनडे सीरीज खेलेगा। इस वनडे श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में कोलकाता के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जबकि कमिंस का छोटा भाई डेब्यू कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

कोलकाता के इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का आता है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई। यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब गौतम गंभीर के कोच बनते ही उनकी वापसी तय मानी जा रही है.

अय्यर के अलावा टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है. वेंकटेश के अलावा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी वनडे टीम में जगह मिलना लगभग तय है. रिंकू को जब भी भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस श्रृंखला में भी उन्हें मौका मिल सकता है.

इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी भारत की टीम में जगह मिली थी. हालाँकि, उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इस दौरे पर हर्षित को भरतिया टीम में शामिल किया जा सकता है.

पैट कमिंस के छोटे भाई का होगा डेब्यू

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले पैट कमिंस के छोटे भाई यानी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और इस दौरान उन्होंने दूसरे मैच में एक शतक भी लगाया। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है. कमिंस उन्हें अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और उन्हें आईपीएल में भी लगातर मौके दिए थे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI और 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दोनों फॉर्मेट के लिए इन 19 सेम खिलाड़ियों को मौका