पथुम निसांका (Pathum Nissanka): श्रीलंका क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से बेहतरीन खिलाड़ी आए हैं और इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से ही श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन भी सुधरा है। श्रीलंका की टीम में पिछले कुछ समय से सलामी बल्लेबाज के तौर पर पथुम निसांका (Pathum Nissanka) जुड़े हुए हैं और इन्होंने लगातार इस टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। एक मर्तबा तो इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से मैच के पूरे नतीजे को ही बदल दिया था। दिग्गज खिलाड़ियों की मानें तो यह पारी श्रीलंका क्रिकेट इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण पारी है।
Pathum Nissanka ने खेली थी 210 रनों की पारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई मर्तबा अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। साल 2024 के शुरुआत में इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 139 गेदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2024 में खेले गए अफगानिस्तान और श्रीलंका के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी लड़ाई जारी रखी लेकिन टीम 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन ही बना पाई और इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 42 रनों से अपने नाम किया।
बेहद ही शानदार है Pathum Nissanka का क्रिकेट करियर
अगर बात करें श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 61 ओडीआई मैचों की 61 पारियों में 43.25 की औसत और 89.97 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2442 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 15 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W..’, ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ भारत लौटने वाले दिग्गज गेंदबाज ने मचाई तबाही, विजय हज़ारे में 4 विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत