आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड(England) का दौरा करना है। जहां भारत और इंग्लैंड(England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आईपीएल खत्म होते ही सेलेक्शन कमेटी खिलाड़ियों का चयन करेगी। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी किस्मत आईपीएल से चमक गई है। इस लिस्ट में पाटीदार, करुण नायर-साई सुर्शन का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड(England) के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में 18 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है।
तो चलिए जानते हैं कैसी होगी इंग्लैंड(England) के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम।
IND vs ENG: रजत पाटीदार और करुण नायर को मौका

आईपीएल 2025 में आरसीबी की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम में मौका मिलने की संभावना है। रजत पाटीदार मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते नजर आएंगे। इसके साथ ही करुण नायर की भी वापसी हो सकती है। करुण नायर पिछले 8 सालों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी भारत के मध्य क्रम को मजबूती देने का काम करेंगे।
साईं सुदर्शन को भी मौका
आईपीएल में अपनी धमाकेदार पारी से सुर्खियां बटोरने वाले साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर साई सुदर्शन को भारतीय स्क्वाड में बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिल सकती है। बता दें कि साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 456 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं और ऑरेंज कैप होल्डर भी रह चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है। अभी स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स 2026 के लिए सूर्या-गिल नहीं, इस बार इन 15 खिलाड़ियों को भेजेगी BCCI, वैभव-प्रियांश भी शामिल