महज कुछ ही दिनों के बाद T20 World Cup की शुरुआत होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुँच चुकी हैं। सभी टीमें इस वक्त T20 World Cup की तैयारियों के लिए अभ्यास मैच खेल रही हैं। टीम इंडिया (Team India) को इस T20 World Cup में अपना अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलना है।
इस T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India)के भविष्य को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है और इसके बाद सोशल मीडिया पर इस दिग्गज खिलाड़ी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारतीय समर्थकों ने भी अब T20 World Cup को जीतने के ख्वाब देखने शुरू कर दिए हैं।
T20 World Cup में इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को बताया फिसड्डी
टीम इंडिया (Team India) T20 World Cup के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी। लेकिन इसके पहले ही इंग्लैंड के T20 World Cup विजेता कप्तान पॉल कलिंगवुड ने भारतीय टीम से जुड़ी हुई बड़ी बयानबाजी कर दी है। दरअसल बात यह है कि, कलिंगवुड का मानना है कि भारतीय टीम इस मर्तबा T20 World Cup के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी। इस खबर के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं।
कलिंगवुड के अनुसार ये टीमें खेलेंगी T20 World Cup का फाइनल
दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर पॉल कलिंगवुड (Paul Collingwood) की माने तो इस मर्तबा T20 World Cup के फाइनल में वेस्टइंडीज और गत विजेता इंग्लैंड की टीमें होंगी। ये दोनों ही टीमें मॉर्डन डे क्रिकेट को करीब से फॉलो कर रही हैं और इसी वजह से इन्हीं दोनों ही टीमों की संभावना सबसे अधिक है फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए। ये दोनों ही टीमें इससे पहले भी साल 2016 के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी हैं और इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली थी।
अन्य दिग्गजों ने बताया भारत को दावेदार
पॉल कलिंगवुड (Paul Collingwood) के अलावा अन्य सभी दिग्गजों ने इस T20 World Cup में भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार बताया है। कलिंगवुड के अलावा सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडेन, क्रिस मॉरिस, श्रीसंत और ब्रायन लारा ने T20 World Cup में भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से बताया है।
इसे भी पढ़ें – संजू या पंत, जानें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेइंग 11 में किसे मौका देंगे रोहित शर्मा? आखिरकार राज से उठा पर्दा