PBKS vs LSG LIVE BLOG: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच IPL 2025 54th MATCH खेला जा रहा है। ये मुकाबला पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए ही अहम है। पंजाब जहाँ टॉप 4 में है और लखनऊ छठे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमें ये चाहेंगी कि इस मैच को जीतें ताकि प्लेऑफ के लिए दावेदारी और ज्यादा मजबूत हो सके। ऐसे में आज का मैच रोमांचक होगा। देखना होगा कौन बाजी मारता है?
/>
PBKS vs LSG LIVE BLOG UPDATES
PBKS vs LSG LIVE BLOG: पंत का विकेट
7.5: अज़मतुल्लाह ने खेला पंत की वापसी का शंखनाद! एक कदम आगे बढ़े पंत, लेकिन बल्ला छूटा और शॉट उड़ गया हवा में, सीधा शशांक सिंह के हाथों में, आसान कैच, भारी निराशा, और पंत की आँखें आसमान की ओर।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: बडोनी ने फिर उठाया मौके का फायदा
7.1: अज़मतुल्लाह पर चला आयुष का चतुर दांव, बाहर की फुल गेंद पर आगे बढ़े, आयुष ने फील्ड को पढ़ा और स्कूप कर दिया गेंद को फाइन लेग की बाउंड्री के पार, चौका मिला यहाँ।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: छोटी लेंथ और चौका मिला
6.6: चहल की गलती और पंत ने दिया करारा जवाब। मिडल पर छोटी गेंद डाली चहल ने, पंत ने पीछे हटकर जोरदार पुल मारा, सीधे मिड-विकेट की बाउंड्री पार, चौका।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: मिसफील्ड हुआ यहाँ
6.1: चहल की गेंद, पंत की नजर और व्यषाक की चूक! स्क्वायर लेग पर एक हाथ से रोकने गए व्यषाक और चूक गए। गेंद फिसली, सीमा रेखा पार, चौका पंत के नाम।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: शानदार टाइमिंग बडोनी की
5.4: अजमतुल्लाह पर आया आयुष का जवाब! गुड लेंथ बॉल को बाहर से उठाया, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार लॉफ्टिंग शॉट। बिना ज्यादा ताकत लगाए, क्लास से भरा छक्का
PBKS vs LSG LIVE BLOG: चौका जड़ा और फिर आउट
4.1 में अर्शदीप सिंह को निकोलस पूरन ने मिड ऑफ से चौका जड़ा लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वो उनका शिकार बन बैठे। पूरन एलबीडबल्यू आउट हुए। मात्र 6 रन पर लौटे पवेलियन।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: पंत ने जमाया रंग
3.5: मार्को यानसन को ऋषभ पंत ने दिखाया असली रंग। पिच पर आगे बढ़े, लेंथ बॉल को देखा और बल्ला घुमाया पूरे आत्मविश्वास से। गेंद सीधी गई लॉन्ग-ऑफ के ऊपर, एकदम फ्लैट छक्का, ये होता है पंत वाला क्लास।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: मार्करम का विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने मार्कराम को कर दिया हैरान! थोड़ी सी चौड़ाई मिली और मार्कराम ने बैकफुट पर कट मारने की कोशिश की। लेकिन अंदर की किनारा लगा और गेंद सीधा मिडल स्टंप पर गिल्लियां उड़ गईं, मार्कराम सिर पकड़ते लौटे
PBKS vs LSG LIVE BLOG: मिचेल मार्श का विकेट गिरा
2.2: अर्शदीप की गेंद और यहाँ नहीं चला मार्श मैजिक। गेंद उठी हल्की सी लंबाई से, मार्श ने लगाया जोर से पुल, लेकिन टाइमिंग धोखा दे गई। नेहाल वढेरा ने हवा में छलांग लगाई और कैच लपक लिया, एकदम भरोसे के साथ!
PBKS vs LSG LIVE BLOG: मार्करम की मार शुरू
एडन मार्करम ने सबसे पहले 1.1 में मार्को जानसेन की गेंद पर चौका बटोरा, और फिर 1.4 में थर्ड मैन की दिशा से छक्का भी बटोर लिया। 12 रन आए इस ओवर से।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: आखिरी ओवर में आए 16 रन
19.4 में आवेश खान को स्टोइनिस ने छक्का, तो 19.6 में शशांक ने चौका जमाया। आखिरी ओवर से आए 16 रन। इसी के साथ पंजाब ने 20 ओवर 5 विकेट पर बनाए 236 रन
PBKS vs LSG LIVE BLOG: शतक से चूके प्रभसिमरण
18.5: दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन को किया ढेर! 100 से बस कुछ कदम दूर थे प्रभसिमरन, लेकिन पूरन ने हवा में उड़ती उम्मीदों को थाम लिया। राठी ने मनाया जश्न, “नोटबुक” खोल कर लिखा ये विकेट। 91 रन बनाकर आउट। वहीं, इसकी अगली गेंद पर आकर स्टोइनिस ने चौका जमाया।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: शशांक-प्रभसिमरण की आतिशबाजी
आवेश खान की तो प्रभसिमरण और शशांक ने धो दिया। 17.1 और 17.2 में आवेश ने चौका जमाया और फिर इसके बाद 17.4 में प्रभसिमरण ने छक्का, 17.5 में चौका, तो 17.6 छक्का जमाया। इस ओवर से कुल 26 रन आए।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: शशांक का आतंक
16.1 में मयंक यादव को शशांक ने आड़े हाथ लिया और दमदार चौका जड़ा। आवेश खान के हाथ में गेंद आते-आते रह गई। फिर 16.4 में जबरदस्त छक्का भी जमाया। ये देखकर प्रीति ज़िंटा भी हैरान रह गई।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: तगड़ा शॉट
15.4: प्रिंस यादव की गेंद और प्रभसिमरन का छक्का! मिडविकेट के ऊपर से गेंद पूर्ण के हाथों से फिसल गई।ऊँचा शॉट, छलांग लगी लेकिन गेंद ने सीमा पार कर ली।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: नेहाल का विकेट गिरा
15.2: प्रिंस यादव की घातक गेंद और नेहल वढेरा बोल्ड! गेंद पैरों के पास, नेहल घूमे गेंद को फाइन लेग की ओर धकेलने, लेकिन गिल्लियाँ उड़ गईं। 16 रन बना पाए।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: राठी की लाठी वाली पिटाई
दिग्वेश राठी को गज़ब पिटे। पहले प्रभसिमरण ने तो इसके बाद नेहाल ने पीटा। 14.1 और 14.3 में प्रभसिमरण ने छक्का बटोरा, तो इसके बाद नेहाल कहाँ पीछे रहने वाले थे। 14.5 में गुंगली वाली गेंद पर चौका बटोर लिया।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: फिर बरसे नेहाल
13.5: चौका जड़ने के बाद नेहाल यही नहीं रुके। इस बार छक्का जमाया। प्रिंस यादव की गेंद और नेहल वढेरा का दमदार शॉट और छक्का मिला। बस एक कलाइयों की चुटकी और गेंद उड़ गई, गहरा स्क्वायर लेग पार कर गई सीधा स्टैंड में।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: नेहाल का चौका
12.3: दिग्वेश राठी की गेंद और नेहल वढेरा का चौका! पहली ही गेंद और नेहल ने जड़ दिया थप्पड़, कवर के पास से गेंद बिजली की तरह निकली।नई शुरुआत, पहला वार और सीधा चार रन की सलामी।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: अय्यर का बल्ला गरजा लेकिन आउट हुए
श्रेयस अय्यर बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे लेकिन आतिशी बल्लेबाजी के बाद उनका विकेट गिरा। अपने अर्धशतक से चूके। 11.1 में प्रिंस यादव को छक्क जड़ने के बाद 11.3 पर उन्होंने चौका बटोरा। फिर 12.1 में दिग्वेश राठी को कड़कता छक्का जड़ने के बाद 12.2 में अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे। मयंक यादव ने उनका कैच पकड़ा। 45 रन बना सके अय्यर।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: अय्यर का चौका-प्रभसिमरण की फिफ्टी
10.2 में अय्यर ने मयंक यादव को चौका जड़ा और फिर 10.4 में प्रभसिमरण ने कमाल की बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने मात्र 1 रन लेकर अपना पचासा पूरा किया।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: गज़ब बैटिंग कर रहे प्रभसिमरण
प्रिंस यादव के ओवर में प्रभसिमरण ने उन्हें अपना निशाना बनाया। 8.2 में उन्होंने चौका जड़ा और फिर वो यही नहीं रुके। 8.4 की गेंद पर भी मौका का फायदा उठाया और दमदार चौका जड़ दिया। बहुत ही ज्यादा रोमांचक बैटिंग
PBKS vs LSG LIVE BLOG: अब अय्यर की बारी
7.4: आकाश महाराज सिंह की गेंद और श्रेयस अय्यर का चौका! गेंद ने कंधे तक रास्ता बनाया, पर अय्यर ने एक हाथ से ही कहानी पलट दी। लॉन्ग-ऑन के ऊपर से झटका दिया ऐसा कि गेंद हवा चीरती हुई चार रन ले उड़ी।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: इस बार दिग्वेश को चौका
6.2: दिग्वेश राठी की गेंद और प्रभसिमरन सिंह का चौका! तेज़ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, प्रभसिमरन ने एक टप्पे पर उठाया। स्लिप से बाहर, गेंद सरकती हुई बाउंड्री तक सब देखते रह गए।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: प्रभसिमरण का एक और शानदार शॉट
5.6: आवेश खान की गेंद, सीधा बल्ले का मुंह और गेंद बाउंड्री पार! लेंथ बॉल जो ऑफ स्टंप के बाहर थी, प्रभसिमरण ने बाउंस के ऊपर से जोरदार स्ट्रोक खेला और गेंद को सीधे गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेजा। ताक़त से मारा गया शॉट और प्रभसिमरण एक बार फिर तेज़ शुरुआत के मूड में हैं।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: छक्का-आउट और चौका
4.1 में आकाश महाराज को जोश ने छक्का जमाया लेकिन 4.3 में उनका विकेट गिरा। जोश ने 30 रन बनाए जबकि उनकी जगह बैटिंग करने आए अय्यर ने आते ही चौका जमा दिया और आकाश को अपनी काबिलियत का परिचय दिया कि वो क्यों अनुभवी खिलाड़ी हैं।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: प्रभसिमरण ऑन फायर
3.3 में प्रभसिमरण ने मयंक यादव को छक्का जड़ा। फिर 3.5 में भी छक्का और इसके बाद 3.6 से चौका बटोरा। प्रभसिमरण पूरी तरह से ऑन फायर
PBKS vs LSG LIVE BLOG: इंग्लिश ने मयंक यादव को पीटा
मयंक यादव के खिलाफ जोश ने आक्रामक रुख इख्तियार किया। 1.2, 1.3 और 1.4 पर दमदार और लगातर 3 छक्के जड़ दिए। LSG की मानों यहाँ हवा टाइट हो गई।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: इंग्लिश का चौका
0.6: जोश इंग्लिश बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही उन्होंने आकाश को दमदार चौका जड़ दिया।
PBKS vs LSG LIVE BLOG: पहले ओवर में पहला झटका
0.5: प्रियांश आर्या बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन यहाँ वो कुछ खास नहीं कर पाए। आकाश महाराज सिंह की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे। मयंक यादव ने उनका कैच पकड़ा। मात्र 1 रन बना पाए प्रियांश
PBKS vs LSG LIVE BLOG: पंजाब की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
प्रियांश आर्या , प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, नेहाल वढ़ेरा, मार्कस स्टॉयनिस, युज़वेंद्र चहल, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, अर्शदीप सिंह, मार्का यानसन,
इम्पैक्ट प्लेयर : ज़ेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशक, सूर्यांश शेडगे
PBKS vs LSG LIVE BLOG: लखनऊ की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह, आवेश ख़ान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी
इम्पैक्ट प्लेयर : मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू, रवि बिश्नोई, शाहबाज़ अहमद
PBKS vs LSG LIVE BLOG: लखनऊ ने जीता टॉस
सिक्का उछला तो ऋषभ पंत के पक्ष में गिरा और उन्होंने सीधे गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ में कोई बदलाव नहीं जबकि पंजाब में स्टोइनिस की वापसी हुई हैं।
Also Read: ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, अचनाक टीम के नए कप्तान का किया ऐलान