PBKS vs LSG MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के रूप में धर्मशाला के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला इनके लिए बेहद ही घातक साबित हुआ।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 236 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे
लखनऊ के नवाबों ने लगातार अपने विकेट गवाएं और महत्वपूर्ण मुकाबले को हारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
PBKS vs LSG MATCH HIGHLIGHTS: पंजाब ने बनाए 236 रन

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को पहला झटका 2 रनों के स्कोर पर ही लग गया था। लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने पहले जोश इंग्लिस और बाद में श्रेयस अय्यर के साथ आक्रमक अंदाज में साझेदारी की।
अंत में बची कुची कसर नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से पूरी कर दी। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में 91 तो अय्यर ने 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
PBKS vs LSG MATCH HIGHLIGHTS: रनचेज में पिछड़ी लखनऊ की पारी

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 237 रनों का विशालकाय लक्ष्य सामने रखा। एक बार फिर से रनचेज करते हुए लखनऊ का टॉप-ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली और लगातार विकेट गिरते रहे।
हालांकि आयुष बदोनी ने अंत तक लड़ाई जारी रखी लेकिन ये जीत के लिए पर्याप्त नहीं थी। लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 199 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से आयुष बदोनी ने 40 गेदों में 74 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही अब्दुल समद ने 24 गेदों में 45 रन बनाए।
ऋषभ पंत की गलती पड़ी नवाबों को भारी
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ी गलती की। इस मुकाबले में इन्होंने गेंदबाजी के दौरान मयंक यादव को पावरप्ले में गेंदबाजी कराया और इस दौरान मयंक यादव के खिलाफ जोश इंग्लिस और प्रभसिमरन सिंह ने आसानी से बड़े शॉट खेले।
इसके साथ ही ये लगातार खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवां रहे हैं और टीम की हार का मुख्य कारण बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर पंत कप्तान न हों तो प्लेइंग 11 में इनकी जगह नहीं बनती है।
इसे भी पढ़ें – PBKS vs LSG: क्या अगले साल LSG के कप्तान नहीं रहेंगे ऋषभ पंत, इस वजह से सजीव गोयनका ले सकते ये बड़ा फैसला