IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल का हालिया मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 37 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बड़ा बदलाव हुआ है और पंजाब किंग्स की टीम ने 5 मर्तबा की चैंपियन मुंबई इंडियंस की जगह पर कब्जा कर लिया है।
तो वहीं इसके दूसरी तरफ अभी भी आईपीएल
2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता जैसी टीमों का वर्चस्व कायम है और ये टीमें प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई हैं।
IPL 2025 POINTS TABLE: दूसरे पायदान पर आई पंजाब किंग्स
धर्मशाला के मैदान में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 37 रनों से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में लंबी छलांग लगाई है। अब इनके नाम 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार है और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था।
पंजाब की टीम 15 अंकों के साथ अंकतालिका के दूसरे स्थान पर आ गई है। अब अगर पंजाब अपने आगामी 3 मुकाबलों में से एक मुकाबला जीत लेती है तो टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी और 2 मुकाबलों में जीत के साथ टीम टॉप-2 में अपने अभियान को समाप्त कर सकती है। इस मुकाबले के पहले अंकतालिका के दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम थी।
यहाँ देखें IPL 2025 POINTS TABLE –
PBKS vs LSG MATCH HIGHLIGHTS: ’32 fours- 29 sixes’, the pride of the Nawabs was broken by the destruction of Prabhsimran-Arshdeep, this mistake of Pant became the reason for the defeat
IPL 2025 POINTS TABLE: LSG की स्थिति में नहीं हुआ सुधार
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 37 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्हें 5 मैचों में जीत तो वहीं 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस वक्त आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के सातवें स्थान पर है। अगर लखनऊ की टीम अपने आगामी 3 मुकाबलों में से कोई भी एक मुकाबला हार जाती है तो टीम प्लेऑफ़ में पहुँचने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
ये टीमें कर सकती हैं प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के शीर्ष स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का कब्जा हैं वहीं दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स ने अपनी जगह बना ली है। ये दोनों ही टीमों का प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करना लगभग पक्का माना जा रहा है।
इसके साथ ही नंबर 3 पर इस वक्त मुंबई इंडियंस और 4 पर गुजरात टाइटंस की टीम है। इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये टीमें आसानी के साथ प्लेऑफ़ में अपनी जगह बना सकती हैं।