PBKS vs LSG MATCH PREVIEW: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 54वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी समानता देखने को मिल रही है. हालाँकि पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने आयी थी तो पंजाब ने लखनऊ को एकतरफा हराया था.
पंजाब की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर
है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम नंबर 6 पर है. इस आर्टिकल में हम पंजाब और लखनऊ (PBKS vs LSG MATCH PREVIEW) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
PBKS vs LSG MATCH PREVIEW: पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच ये मैच पंजाब के होमेग्राउण्ड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. धर्मशाला का ये स्टेडियम पहाड़ों के बीच बसा हुआ है. यहाँ की पिच हमेशा से हाई स्कोरिंग मानी जाती है और अब पंजाब की टीम पहली बार इस साल इस स्टेडियम में मैच खेल रही है इसलिए यहाँ पर पिच फ्रेश होगी जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी. हालाँकि शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों को मदद देखने को मिल सकती है.
एवरेज स्कोर- 183.8
चेस करते हुए जीतने के चांस- 32 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 241
लोवेस्ट स्कोर- 116
औसत रन प्रति विकेट- 27.4
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए
PBKS vs LSG: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 22 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 12 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि 60 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस काफी ज्यादा है. इस मैच में बारिश के चांस 73 परसेंट तक है. और हवा की रफ़्तार कम होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 10 किमी/ घंटा से चलने वाली है.
तापमान- 22 डिग्री
हुमिडीटी- 60 परसेंट
मौसम- बदल छाये रहेंगे
बारिश- काफी सम्भावना है
हवा की रफ़्तार- 10 किमी/घंटा
PBKS vs LSG: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 54वां मैच जो कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा वो आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स
ऑनलाइन- जिओहॉटस्टार
लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड 2025
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश।
बैटल टू वाच आउट फॉर
निकोलस पूरन वर्सेज युजवेंद्र चहल- लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस बार काफी अच्छी फॉर्म में है और वो जिस भी मैच में चले है उसमें लखनऊ की टीम मैच जीतने में सफल रही है. जिस मैच में वो फेल हुए है उस मैच में लखनऊ का बेडा गर्क हुआ है. अगर लखनऊ को इस मैच में अच्छा करना है तो इसमें पूरन का अच्छा करना पड़ेगा।
अगर वो चलते हैं तो पंजाब के हाथों से मैच छीन कर ले जा सकते है इसलिए उनको रोकना बहुत जरुरी है इसकी जिम्मेदारी पंजाब के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल के ऊपर होगी. युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर मैच का रुख मोड़ दिया था.
पूरन स्पिन गेंदबजों के खिलाफ तो अच्छी बल्लेबाजी करते है लेकिन लेग स्पिन एक ऐसा एरिया है जिनके खिलाफ वो फंसते है. पूरन का स्ट्राइक रेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ 156.61 है जबकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 122.36 है. इसलिए इस मैच में पूरन को जल्दी पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी चहल के पास होगी। अगर पूरन टिक गए तो वो मैच को एकतरफा कर देंगे.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विषक, सूर्यांश शेडगे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
PBKS vs LSG: मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच की प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो इस ीोसन पंजाब की टीम काफी अच्छी लग रही थी और उसकी के अनुसार प्रदर्शन भी कर रही है जबकि लखनऊ की टीम ने अपने उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसमें दो खिलाड़ियों निकोलस पूरन और मिचेल मार्श का रोल बहुत ज्यादा था.
वो पिछले कुछ मैच से शांत है और टीम लगातार मैच हार रही है जबकि पंजाब के साथ ऐसा नहीं है. उनको हर मैच में कोई न कोई नया मैच विनर जरूर मिल रहा है. इसलिए मैच प्रेडिक्शन को देखें, तो इस मैच में पंजाब किंग्स के जीतने के चांस ज्यादा है.
मैच विनर- पंजाब किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.