भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाइंट्स की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में 27 करोड़ की भारी भरकम कीमत में स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। जब लखनऊ की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें शामिल किया गया था तब यह कहा जा रहा था कि, ये इस मर्तबा खिताब को जिता सकते हैं।
लेकिन इस सत्र में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को निराश किया है और इसी वजह से अब खबरें आई हैं कि, लखनऊ की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अगले सत्र कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके साथ ही इन्हें स्क्वाड से भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
Rishabh Pant को कप्तानी से हटा सकते हैं गोएंका!

लखनऊ सुपर जाइंट्स की मैनेजमेंट के हवाले यह खबर आई है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ये अगले सीजन कप्तानी के पद से हटा देंगे। दरअसल बात यह है कि, पंत इस सीजन बल्ले से प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही बतौर कप्तान ये अपना प्रभाव छोड़ने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। इस सीजन कई मैचों में इनकी लचर बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।
गोएंका नहीं हैं प्रदर्शन से खुश
लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने बड़ी ही उम्मीदों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कप्तानी सौंपी थी। जब इन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी पंत को दी थी तो एक इंटरव्यू के मध्यम से इन्होंने कहा था कि, ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी की नई मिसाल पेश करते हुए दिखाई देंगे। मगर हर एक मैच में पंत अपनी टीम के मालिक को लगातार निराश कर रहे हैं। इस सत्र में कई मर्तबा ऋषभ पंत के आउट होने के बाद या फिर गलत डीसीजन लेने के बाद गोएंका को गुस्से में देखा गया है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) May 4, 2025
पहले भी उलटफेर कर चुके हैं गोएंका
साल 2016 में जब राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल के अस्तित्व में आई थी तो टीम मैनेजमेंट के द्वारा दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया था। लेकिन सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को गोएंका के द्वारा बीच मैदान में ही बेइज्जत किया गया था और अगले सीजन की नीलामी के पहले इन्हें रिलीज कर दिया गया था।