PCB is going to face a big setback, this legendary cricketer will leave PSL and play IPL 2025!

IPL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा से पाकिस्तान सुपर लीग को इंडियन प्रीमियर लीग से बड़ा दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं और अब एक बार फिर पाकिस्तान को इसका पता चल सकता है, क्योंकि एक दिग्गज खिलाड़ी पीएसएल छोड़ आईपीएल में खेलने के लिए आ सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो पीएसएल छोड़ आईपीएल में आ सकता है।

आईपीएल में आ सकता है यह खिलाड़ी

david warner ipl

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। मालूम हो कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद उन्होंने पीएसएल में रजिस्ट्रेशन किया था और वहां पर उन्हें कराची किंग्स ने ख़रीदा था। लेकिन अब उनकी आईपीएल में वापस से एंट्री हो सकती है। आईपीएल के आगामी सीजन में वह फिर से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि बीते कुछ सीजन से डेविड वॉर्नर लगातार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन 2024 में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था, जिस वजह से इस टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। मगर अब इस टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अचानक टीम से अपना नाम बाहर ले लिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वॉर्नर को अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

आईपीएल 2025 से बाहर हुए हैरी ब्रुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अचानक आईपीएल 2025 से अपना नाम बाहर ले लिया है। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैप्टिलस ने ब्रुक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आगामी मैचों को ध्यान में रखते हुए इससे बाहर होने का फैसला किया है। इसी के चलते दिल्ली डेविड वॉर्नर को ब्रुक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें:पंजाब किंग्स की IPL 2025 के लिए प्लेइंग 11 घोषित! श्रेयस(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, चहल……