PCB said India will have to write Pakistan on its jersey, now BCCI replied to its neighbors

BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रही है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। जिसके लिए लगभग सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेले जाने हैं।

इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के साथ खेलना है। जबकि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा झटका लगा है। क्योंकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका दिया है।

BCCI ने दिया PCB को बड़ा झटका

PCB बोला भारत को अपनी जर्सी में लिखाना होगा पाकिस्तान, अब BCCI ने पड़ोसियों को दिया जवाब 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका दी है। क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में होस्ट टीम का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखे होते हैं। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा।

क्योंकि, बीसीसीसी ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है। BCCI ने इससे पहले भी पीसीबी को झटका दिया है और भारत के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ली है। पाकिस्तान की मेजबानी में 28 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

23 फरवरी को दोनों टीम के बीच मुकाबला

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि, दुबई के मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

जिसके चलते बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। क्योंकि, अबतक दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 3 जीत हासिल की है और भारत को 2 मैच में जीत मिली है।

Also Read: जानें कब, कहाँ और किस डेट को देख सकते हैं विराट कोहली का रणजी मैच, यहाँ फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का ले सकते मजा