Jay Shah: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज कल यानी की बुधवार से हो रहा है। टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत यूं तो पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगी लेकिन फैंस को इस मैच से ज्यादा 23 फरवरी को होने वाले मैच का इंतजार है। जब चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी।
इस मैच का इंतजार केवल भारत-पाक के क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को है। लेकिन इस मैच से पहले PCB ने बिना जय शाह (Jay Shah) की इजाज़त के स्टेडियम की खास चीज को बेचने का फैसला किया।
मोहसिन नकवी ने बेची अपनी टिकट
बता दें भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जितना फैंस में उत्साह रहता है उतना ही दोनों टीमों के दिग्गजों में भी रहता है। इस कारण ही दुबई में हो रहे इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की कई बड़ी हस्तियां भी आएंगी। जो वीआईपी बॉक्स में मैच देखेंगे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने इस प्रसताव को ठुकरा दिया है। उन्होंने अपनी वीआईपी बॉक्स की टिकट को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने 30 सीट वाले वीआईपी हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को 94 लाख में पीसीबी कोष के लिए बेचने का फैसला किया है।
Mohsin Naqvi refused the VIP box for the Champions Trophy at Dubai Stadium and chose to watch the match with the crowd. Weldone chairman 👏 👏 #ChampionsTrophy2025 #CT2025 #CT25 pic.twitter.com/skDP68BE98
— CricFollow (@CricFollow56) February 16, 2025
फैंस के साथ उठाएंगे मैच का लुत्फ
भारत-पाक मुकाबला पूरे टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला रहने वाला है। जिसका फैंस से लेकर दोनों देशो की बड़ी हस्तियों को भी रहता है। बता दें पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी 23 फरवरी को दुबई में होने वाले इस मैच का लुत्फ वीआईपी बॉक्स में बैठकर नहीं बल्कि फैंस के बीच रहकर लेना चाहते हैं। ताकि वह दर्शकों के बीच का माहौल जा सकें और साथ ही देखना चाहते हैं कि फैंस पाकिस्तान को कैसे सपोर्ट करते हैं।
29 साल बाद पाक मिला मेजबानी का मौका
पाकिस्तान को काफी लंबे समय के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन का मौका मिला है। बता दें पाकिस्तान को साल 1996 के बाद अब जाकर यह मौका मिला है। इस मौके का पाकिस्तान फायदा उठाने की कोशिश करगी। ताकि उन्हें आगे भी आईसीसी आयोजन का मौका देती रहे। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के सभी मैच तीन स्टेडियम करांची, रावलपिंडिस और लाहौर में कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मुकाबले से पहले गम में डूबी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, लौटा वापस घर