Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 से पहले PCB का बड़ा फैसला, पाकिस्तान टीम नहीं खेलेगी ये टूर्नामेंट, बॉयकॉट करने का किया ऐलान

PCB

PCB : एशिया कप 2025 का आग़ाज़ जल्द ही होने वाला है। सितंबर में इस मुकाबले का आगाज होने वाला है। लेकिन इन सभी के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए एक टूर्नामेंट से खुद को बाहर कर लिया है।

पाकिस्तान ने यह आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगा। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला बताया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं, क्या कि पाकिस्तान ने किसी टूर्नामेंट से खुद को किया अलग और क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान का बड़ा ऐलान

PCB

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप का होस्ट भारत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं है। इस वजह से यह मुकाबला यूएई में कराया जा रहा है। लेकिन इन सभी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुद को वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग से पूरी तरह से अलग कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि अब पाकिस्तान की टीम कभी भी इस लीग में नहीं खेलेगी।

नहीं खेलेगी मुकाबला

बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह फैसला भारत के बॉयकॉट करने के बाद लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच इस लीग मुकाबले में मैच होना था लेकिन इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद लीग स्टेज मुकाबले में तो पाकिस्तान को दो पॉइंट मिल गया था, लेकिन सेमीफाइनल का मुकाबला भी भारत और पाकिस्तान के बीच में पड़ा।

लेकिन फिर भी भारत की टीम ने इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया और पाकिस्तान की टीम फाइनल में क्वालीफाई कर गई थी। बताया जा रहा है कि फैसले के बाद पाकिस्तान की बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह अब वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग में नहीं खेलेगी।

ये भी पढ़ें: Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Dream 11 team in hindi: एक क्लिक से चुने परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, जो आपकों जीता दे करोड़ो

मीटिंग में हुआ फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी घोषणा बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की 79वीं मीटिंग में की। इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये ऐलान किया कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद वह इस लीग में अब हिस्सा नहीं लगेगी। इस मीटिंग की अध्यक्षता मोहसिन नक़वी ने की, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें: पराग (कप्तान), पृथ्वी, वैभव, प्रियांस, बिश्नोई….. अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!