CRICKET: दुनिया अतरंगी चीजों से भरी पड़ी है। दुनिया के अजब-गजब कारनामें हमेशा सबको हैरान कर जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक क्रिकेटर का 18 भाई बहनों का परिवार है। ये खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा भी है और इसके बड़े भाई भी क्रिकेट से अछूते नहीं हैं और वह क्रिकेट जगत का ही हिस्सा हैं। आईए जानते हैं इस अतरंगी खिलाड़ी के बारे में-
18 भाई-बहनों का है परिवार
पिछले कुछ समय से पाकिस्ता क्रिकेट में अपना कमाल दिखाने वाले खिलाड़ी कामरान गुलाम का परिवार अतरंगी कारनामों से भरा है। बता दें कामरान अकमल ने अभी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े हैं डेब्यू के बाद से ही वह छाए हुए हैं। लेकिन आज हम गुलाम के क्रिकेट की नहीं बल्कि उनके परिवार के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कामरान गुलाम के 11 भाई और 6 बहन हैं। वह कुल 18 भाई बहन हैं।
6 भाईयों का क्रिकेट से है वास्ता
बता दें 12 भाईयों में कामरान 11वें नंबर के हैं उनसे बड़े 10 भाई और एक छोटा भाई है। गुलाम मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं लेकिन गुलाम के अलावा उनके भाईयों का भी क्रिकेट से वास्ता है। बता दें गुलाम के 6 भाई क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं। उनसे ही गुलाम को भी क्रिकेट में जाने के लिए प्रेरणा दी।
गुलाम का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान क्रिकेट के 29 वर्षीय क्रिकेटर कामरान गुलाम ने 2023 में अपने डेब्यू के बाद से ही क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस ऑलराउंड खिलाड़ी ने अब तक केवल 11 इंटरनेशन क्रिकेट ही खेला है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली है।
गुलाम ने 2 टेस्ट मैच में 49.00 की औसत से 147 रन बनाए हैं। इसके अलावा गुलाम ने वनडे क्रिकेट में 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 38.40 की औसत से 192 रन बनाए हैं। इन 11 मैच में गुलाम के 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।