पर्थ टेस्ट (Perth Test): टीम इंडिया का इस साल का सबसे कठिन टेस्ट दौरा शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. जिसका पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो चुका है. पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का फ्लॉप शो जारी रहा.
जिसमें कई बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से ये टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है. इस मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब इन खिलाड़ियों को आगे टीम में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है.
Perth Test में पडीक्कल और राहुल का फ्लॉप शो
पर्थ टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज फेल हो गए है. इस मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका दिया गया था जबकि शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया गया था. लेकिन दोनों बल्लेबाज मौकों को भुनाने में असफल रहे है. जिसकी वजह से अब उनका एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल है.
केएल राहुल Perth Test के बाद हो सकते हैं ड्रॉप
दूसरे टेस्ट मैच के पहले रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है और वो एडिलेड में ओपनिंग कर सकते है. जिसकी वजह से राहुल को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. वहीँ, शुभमन गिल के भी दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने की सम्भावना जताई रही है और अगर ऐसा होता है तो देवदत्त की जगह पर गिल की वापसी हो सकती है. जिसकी वजह से अब इन दोनों खिलाड़ियों को आगे टीम में मौका मिलना बहुत मुश्किल है.
राहुल ने इस मैच में 74 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाये। इस पारी में राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन विवादास्पद निर्णय के चलते राहुल को अपना विकेट खोना पड़ा. हालाँकि, देवदत्त पडीक्कल इस मैच में अपना खता भी नहीं खोल सकें उन्हें इंट्रा स्क्वाड मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने की वजह से टीम में चुना गया था लेकिन अब वो इस मैच में कुछ भी नहीं कर सकें और ख़राब शॉट खेलकर चलते बने थे.