इन दिनों पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। PAK vs BAN टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-1 से पीछे चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से 2024 से खेला जा रहा है लेकिन बारिश की वजह से इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है।
PAK vs BAN सीरीज के दरमियान ही एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है और उसके अनुसार, बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों को जीवन पर्यंत के लिए बैन कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
PAK vs BAN सीरीज के दौरान बैन हुए ये खिलाड़ी
PAK vs BAN खेली जा रही है और इस सीरीज में टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही अब पसंदिदा खिलाड़ियों के बैन की खबर ने भी मायूस कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, PAK vs BAN सीरीज के दौरान पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अपने 3 खिलाड़ियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए लाइफ टाइम के लिए बैन किया है। इनमें से पाकिस्तान हॉकी टीम के मुर्तजा याकूब, एहतेशाम असलम और अब्दुर रहमान के ऊपर बैन लगाया गया है और वहीं टीम के फिजियो वकार को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
New scam by Pak players,get visas on pretext to play nd then runaway nd ask for political asylum as difficult for pakis to get visa otherwise,kya din aa gaye hain😀😀
Three Pakistan hockey players slapped with life-ban for seeking… https://t.co/8H4hyGloSA
— Lotus 🪷🇮🇳 (@LotusBharat) August 29, 2024
दूसरे मुल्क की नागरिकता चाह रहे थे ये खिलाड़ी
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल राणा मुजाहिद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, जब टीम नीदरलैंड से वापस आई तो हमे एशियन चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए कैंप का आयोजन किया था और इस कैंप में सभी खिलाड़ियों का होना जरूरी था। लेकिन इन तीन खिलाड़ियों ने घरेलू समस्याओं का हवाला देते हुए कैंप में आने से मना कर दिया। बाद में जब हमने पता किया तो यह मालूम हुआ कि, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने नीदरलैंड में नागरिकता की अर्जी दे रखी थी।
देश वापसी की तैयारियां शुरू
जनरल राणा मुजाहिद ने मीडिया से बताया कि, हम जल्द से जल्द इन खिलाड़ियों को देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही इनहने बैन इसलिए कर दिया गया है ताकि, ये आसानी के साथ नीदरलैंड से वापस आ जाएं। खिलाड़ियों के संदर्भ की सभी जानकारी हमने विदेश मंत्रालय और नीदरलैंड स्थित अपने दूतावास में दे दी है।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार जिस बात का डर था वही हुआ, मुंबई इंडियंस के दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक छोड़ा देश, अब अमेरिका से खेलेगा क्रिकेट