Temba Bavuma

Temba Bavuma: भारतीय अदाकाराएं दीपिका पदुकोण और कैटरीन कैफ को आज के समय में कौन नहीं जानता है। उन्हें भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी खूब पसंद किया जाता है। उनकी अदाकारी के अलावा फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं।

लेकिन खबसूरती के मामले में इन विश्व लोकप्रिय अदाकाराओं को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) की पत्नी फिला लोबी मात देती हैं। खूबसूरती केवल रंग-रूप की मौहताज नहीं होती है वह तो इंसान के व्यक्तित्व में होती है। आज हम आपको ऐसी एक खूबसूरत व्यक्तित्व की महिला टेम्बा बवूमा की पत्नी फिला लोबी के बारे में बताने वाले हैं।

फिला लोबी करती है प्रॉपर्टी बेचने का काम

PHOTOS: रियल ब्यूटी क्वीन हैं टेम्बा बवुमा की वाइफ, इनके सामने दीपिका-कैटरीना भी भरती पानी 1

साउथ अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन आज हम उनके बारे में नहीं बल्कि उनकी पत्नी फिला लोबी के बारे में बात करने वाले हैं। बता दें बवूमा की पत्नी मौजूदा समय में प्रॉपटी सेल करती हैं।

दरअसल उन्होंने साल 2016 लोबी प्रोपर्टीज की शुरुआत की थी। ये कंपनी जोहानिसबर्ग और कैपटाउन जैसे शहर में अपनी प्रोपर्टीज सेल करती है। इससे पहले फिला रियल एस्टेट कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर काम कर चुकी हैं।

PHOTOS: रियल ब्यूटी क्वीन हैं टेम्बा बवुमा की वाइफ, इनके सामने दीपिका-कैटरीना भी भरती पानी 2

जानिए कब रचाई शादी?

बता दें खिलाड़ी टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) और फिला लोबी ने साल 26 अगस्त 2018 में लंबी डेटिंग के बाद शादी रचाई थी। फिला लोबी और बवूमा ने शादी से पहले लगभग चार सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। बवूमा भले ही लाइमलाइट में रहते हो लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखते हैं।

Temba Bavuma

चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आएंगे टेम्बा बवूमा

चैपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होना है जिसके लिए अब केवल 13 दिनों का ही समय बचा है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) के हांथ में सौंपी गई है। बवूमा की कप्तानी में टीम पाकिस्तान में 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी।

यह भी पढ़ें: अंतिम समय पर कोच गंभीर ले रहे बड़ा फैसला, चक्रवती को लेजा रहे दुबई, इस खिलाड़ी को कर रहे बाहर