मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद अब सभी टीमें तैयारी में जुट गयी है. कुछ फ्रैंचाइज़ी ने तो अपने प्रैक्टिस कैंप भी लगाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही वो आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर देंगे. आईपीएल में सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले 4 सालों में कोई ख़िताब नहीं जीत पायी है और उसके लिए उन्होंने अपनी पुरजोर कोशिश भी की है.
उन्होंने अपने कप्तान को भी बदला है लेकिन नतीजे अभी भी उनको नहीं मिले है जिसकी वजह से अब वो एक बार फिर अपने कप्तान को बदल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि हार्दिक पांड्या की जगह पर किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.
पहले मैच में कप्तानी नहीं करेंगे हार्दिक पांड्या
आपको बता दें, कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है, उन्होंने इस बार भी हार्दिक पांड्या पर ही भरोसा जताया है. लेकिन हार्दिक आईपीएल के पहले मैच में कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे. उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव चेन्नई के खिलाफ होने वाले पहले मैच में कप्तानी कर सकते है. मुंबई इंडियंस को इस बार अपने अभियान की शुरुआत अपने चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को चेन्नई में करनी है. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टॉस के लिए हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव दिख सकते है.
स्लो ओवर रेट के कारण नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या
सूर्या दादाचा वादा 💙
Head to MI shop to get your new MI jersey 👕➡ https://t.co/aUFV1sbR49#MumbaiIndians pic.twitter.com/UQZNnEWBnp
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 21, 2025
मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया था. जिसके चलते उनके कप्तान पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. आपको बता दें, कि अगर कोई टीम एक सीजन में 3 बार या फिर उससे अधिक बार स्लो ओवर रेट करती है तो उसके कप्तान को एक मैच का बैन का समाना करना पड़ता है. इसलिए हार्दिक पांड्या इस बार पहले मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
Mumbai Indians ने पिछले सीजन किया था हार्दिक को ट्रेड
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से पिछले साल ट्रेड किया था. जिसके बाद उन्होंने उनको कप्तान भी नियुक्त किया था लेकिन हार्दिक मुंबई को मनमुताबिक नतीजे नहीं दिला सकें थे. मुंबई की टीम में हार्दिक के आने के बाद काफी झगड़े हुए थे जिसके कारण टीम एकजुट होकर नहीं खेल पायी थी और उसका नतीजा ये हुए थे कि मुंबई आखिरी पायदान पर रही थी.