AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (AUS VS IND) के बीच में दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर के बीच में एडिलेड के मैदान पर खेला गया जाएगा. एडिलेड के मैदान पर होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेंगे.
इसी बीच मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) में होने वाला पिंक बॉल टेस्ट मैच इस बारी क्रिकेट समर्थकों को 5 दिनों तक नहीं बल्कि 4 दिनों तक ही देखने को मिल सकता है. अगर आप भी इसके पीछे का कारण जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन है बारिश के आसार
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को अपना पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेलना है लेकिन जब से टीम इंडिया एडिलेड आई है तब से लेकर अब एडिलेड में रुक- रुक के बरसात देखने को मिली है.
मौसम विभाग से प्राप्त हुई रिपोर्ट्स की बात करें तो टेस्ट मैच के पांचो दिन स्टेडियम के आस- पास काले बादल छाए रहेंगे. बरसात के अनुमान की बात करें तो टेस्ट मैच के पहले दिन बरसात होने की संभावना सबसे अधिक है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बरसात के कारण एडिलेड टेस्ट मैच का पहला दिन रद्द हो सकता है.
पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 295 रनों से जीत अर्जित की है लेकिन उसके बावजूद टीम मैनेजमेंट एडिलेड टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करते हुए नजर आने वाली है. पर्थ टेस्ट मैच में खेलने वाले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की जगह पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ रहे है.
पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह