Piyush Chawla: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन (All Time Playing XI) चुनी है। हालांकि, पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने इस टीम में कई अपने दो दुश्मन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जिनकी वजह से पीयूष चावला (Piyush Chawla) का करियर खराब हो गया और उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी।
Piyush Chawla ने नहीं दी Ashwin-Jadeja को जगह
पीयूष चावला ने हाल ही भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने अपने दो साथी खिलाड़ियों और टीम इंडिया के दिग्गजों को जगह नहीं दी है। पीयूष चावला ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है। इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो चावला इनकी वजह से टीम इंडिया में कम मौके मिले। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते टीम में जगह बना लेते थे और चावला का पत्ता कट जाता था।
MS Dhoni को बनाया कप्तान, Sourav Ganguly को किया बाहर
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज और इस टीम के कप्तान के रूप में चुना है। जबकि चावला ने टीम इंडिया के दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को टीम इंडिया में जगह नहीं दी है। इसके साथ उन्होंने इस टीम में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं दी है।
Rohit Sharma और Sachin Tendulkar को बतौर ओपनर जगह
चावला ने दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर जगह मिली है। महान खिलाड़ी विराट कोहली को नंबर चार पर जगह मिली है। युवराज सिंह को ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल देव को जगह मिली है। कुंबले की सटीकता और हरभजन को स्पिन अटैक में शामिल किया गया है। जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जहीर खान और अपने जसप्रीत बुमराह को मिली है।
पीयूष चावला की ऑल-टाइम इंडिया XI: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को ODI में कमजोर समझकर चुनी गई भारत की फिसड्डी टीम! 15 सदस्यीय टीम में 9 ऑलराउंडर को मौका