Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

MI vs CSK मैच के दौरान Piyush Chawla के बिगड़े बोल, LIVE कमेंट्री में MS Dhoni को लेकर कहा -वो डीजल इंजन है…’,

Piyush Chawla
Piyush Chawla

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) इस समय आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं और कमेंट्री के दौरान ये शानदार शब्दावली का प्रयोग करते हुए दिखाई देते हैं। सभी खेलप्रेमी इनकी कमेंट्री को इन्जॉय करते हैं और इसी वजह से इन्हें अब सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटर की श्रेणी में किया जा रहा है।

लेकिन मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) मुकाबले के दौरान पीयूष चावला (Piyush Chawla) भाषाई मर्यादा को खोते हुए दिखाई दिए और इन्होंने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के बारे में कुछ ऐसा कमेन्ट किया जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। चेन्नई के समर्थकों के द्वारा इन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है।

Piyush Chawla ने किया एमएस धोनी के ऊपर कमेंट

Piyush Chawla's foul language during MI vs CSK match, said about MS Dhoni in LIVE commentary - 'He is a diesel engine...',
Piyush Chawla’s foul language during MI vs CSK match, said about MS Dhoni in LIVE commentary – ‘He is a diesel engine…’,

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने एमएस धोनी के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। इन्होंने एमएस धोनी को डीजल इंजन कहा और कहा कि, जैसे डीजल इंजन को चालू होने में समय लगता है वैसे ही एमएस धोनी को भी बल्लेबाजी के दौरान सेट होने के लिए कुछ ओवर लगते हैं। धोनी के ऊपर किए गए इस कमेन्ट की वजह से अब पीयूष चावला को ट्रोल किया जा रहा है।

फिर फ्लॉप हुए एमएस धोनी

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) मुकाबले के दौरान जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो यह कंडीशन इनके लिए बेहतरीन थी। लेकिन इसके बावजूद एमएस धोनी अपनी पारी को बड़ा करने में फेल हो गए और जसप्रीत बुमराह को अपना विकेट दे गए। इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए एमएस धोनी ने 6 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने सिर्फ 4 रन बनाया।

चेन्नई ने दिया 177 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जब चेन्नई की टीम इस मुकाबले में बैटिंग के लिए आई तो इनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही और इसके बाद आयुष म्हात्रे ने पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। अंत के ओवरों में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की आक्रमक बल्लेबाजी की वजह से चेन्नई ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में कुल 176 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: ‘रुक जा, रुक जा..’, Ayush Mhatre के विकेट पर महफ़िल लूट गए Rohit Sharma, रिएक्शन देख आप होंगे लोट पोट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!