पीयूष चावला (Piyush Chawla): भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के बेटे ने अपनी स्पिन काबिलियत से हर किसी को हैरान कर दिया है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चावला ने टीम इंडिया के लिए भी खेला है और अब मानो ऐसा लग रहा है कि उनका बेटा भी इसी राह पर चल पड़ा है.
चावला के बेटे ने अपने पिता को ही गेंदबाजी की और उनकी स्पिन बॉलिंग की प्रतिभा से हर कोई हैरान है. दरअसल, फिलहाल उनका बेटा अभी छोटा है लेकिन आने वाले समय में अगर वे इसी तरह से मेहनत करते रहते हैं, तो टीम इंडिया के लिए भी खेल सकते हैं.
Piyush Chawla के बेटे में है प्रतिभा
बता दें कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) के बेटे में गजब की प्रतिभा देखने को मिल रही है. दरअसल, चावला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके बेटे आद्विक अपने पिता को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान चावला बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके बेटे ने कई बार उन्हें गेंद से बीट किया। यही नहीं चावला के बेटे को लेग स्पिन के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है. ऐसे में अगर आद्विक आगे भी इसी तरह से अपनी प्रत्भा पर काम करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से भी खेलने का मौका मिल सकता है.
अभी सिर्फ 7 साल के हैं आद्विक
पीयूष चावला (Piyush Chawla) के बेटे आद्विक अभी फिलहाल मात्र 7 साल के हैं और उनके अंदर काफी प्रतिभा है. बता दें कि चावला ने साल 2013 में अनुभूति चौहान से शादी की थी और साल 2017 में उनके बेटे आद्विक का जन्म हुआ था.
पिता एक क्रिकेटर हैं और ऐसे में बेटे के अंदर क्रिकेट के प्रति लगाव आना जाहिर ही है. हालाँकि, अब देखना होगा कि वे आगे चलकर अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं, या फिर कोई अन्य रास्ता अपनाते हैं. फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यहाँ पर देखें वीडियो-
View this post on Instagram
भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं Piyush Chawla
अगर पीयूष चावला (Piyush Chawla) की बात करें तो वे मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वे आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे. इस सीजन उन्होंने कुल 9 मैच खेले थे और 11 विकेट अपने नाम किये थे.
चावला (Piyush Chawla) पिछले लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. फिलहाल वो 35 वर्ष के हैं.
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम की आई आंधी, गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी