Piyush Chawla's stormy style, explosive innings of 156 runs, created a stir in the cricket world

Piyush Chawla: भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक पियूष चावला (Piyush Chawla) ने कई मैचों से अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदला है। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कई ऐसे स्पेल्स डालें हैं, जिसने मैच की दिशा और दशा तय की है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकली एक ऐसी धुंआधार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 156 रन बनाए थे। तो आइए बिना किसी देरी पियूष चावला (Piyush Chawla) के इस दमदार शतकीय पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Piyush Chawla ने बनाए थे 156 रन

piyush chawla 156

बता दें कि पियूष चावला (Piyush Chawla) ने साल 2012 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 156 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट जैसा नहीं बल्कि वनडे जैसी बल्लेबाजी की थी। चूंकि उन्होंने इतने रन महज 140 गेंदों में बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 18 चौकों के अलावा 8 छक्के भी जड़े थे। यह पारी आज भी उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।

पियूष चावला ने जड़े हैं 6 शतक और 36 अर्धशतक

मालूम हो कि पियूष चावला (Piyush Chawla) 137 मैचों की 235 पारियों में 446 विकेट लेने के साथ ही साथ 193 पारियों में 5486 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 36 अर्धशतक जड़ा है। साल 2012 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकली 156 रनों की धुआंधार पारी उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की भी सबसे बड़ी पारी है। हालांकि उनकी यह पारी उन्हें कुछ ख़ास याद नहीं रहेगी। चूंकि मैच ड्रा रहा था।

ड्रा हो गया था मुकाबले

Maharashtra vs UP,

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 764 रन बनाए थे। इस दौरान महाराष्ट्र की ओर से केदार जाधव ने 327 रन बनाए थे। महाराष्ट्र की टीम ने 764 रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया था और इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 669 रन बनाए थे। इसके चलते मैच ड्रा हो गया।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेल सकते ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू