IPL Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में मुंबई इंडियंस की टीम ने विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, रीस टोप्ले जैसे स्टार टी20 खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने कई मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ियों के नाम पर बोली नहीं लगाई. उन्हीं में एक स्टार खिलाड़ी ने एक टी20 मुकाबले में अपनी टीम के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका की पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स बनाकर महज 26 गेंदों पर 130 रन ठोक दिए थे.
डेवाल्ड ब्रेविस ने CSA टी20 में दिखाया अपने बल्ले का कमाल
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewalad Brevis) ने साल 2022 में आयोजित हुए CSA टी20 टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए महज 57 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 130 रन बनाए थे. इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी इस पारी में कमाल करते हुए दुनिया भर के क्रिकेट समर्थकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.
डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 ऑक्शन में MI ने नहीं किया शामिल
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में जब डेवाल्ड ब्रेविस का नाम आया तो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनके नाम पर बोली नहीं लगाई. जिस कारण से अब डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) आईपीएल 2025 ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे. मुंबई इंडियंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस साल 2022 से लेकर साल 2024 के दौरान टीम स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अधिकतर मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर ही बैठना पड़ा था.
डेवाल्ड ब्रेविस के आईपीएल क्रिकेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में 10 मुकाबले खेले है. इन 10 मुकाबलो में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी से भी उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में महज 1 विकेट ही झटका है.