UP T20 League: क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे पूरे विश्व में पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब इस खेल को सट्टेबाजों ने तारतार किया है। जिस कारण फैंस का खेल, खिलाड़ियों और लीग पर से भरोसा उठा है। अब एक बार फिर से सट्टेबाजी का एक मामला सामने आ रहा है।
यह मामला यूपी टी20 लीग (UP T20 League ) से आ रही है, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी खेलते हैं। अब इस लीग में फिक्सिंग का भांडाफोड़ हुआ है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल है। यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाना है।
एक बार फिर मैच फिक्सिंग का मामला आया सामने
भारत में अल-अलग समय अलग-अलग लीग खेली जाती है। जिनमें से एक यूपी टी20 लीग (UP T20 League) भी है, जिसका आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। लेकिन लीग के संपन्न होने से पहले ही इस पर मैच फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब किसी लीग या टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।
दरअसल लीग का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही फाइनलिस्ट टीमों के मैनेजर पर फिक्सिंग का आरोप लगा है। उन्हें एक करोड़ का ऑफर मिला है।
सभी स्टेट लीग पर बीसीसीआइ को ध्यान देना चाहिए… pic.twitter.com/kiJdxKvmTt
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 5, 2025
FIR registered over ₹1 crore match-fixing controversy in UP T20 League 2025: Reports https://t.co/Jny6WgSyjb pic.twitter.com/vFCb7434TE
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 5, 2025
दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले पर अब एफआईआर (FIR) भी दर्ज हो गई है। पुलिस काशी रूद्रास के मैनेजर पर एक करोड़ रूपये के ऑफर की जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि सट्टेबाज कई अन्य टीमों के भी संपर्क में हो सकते हैं। साथ ही शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ में कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। जिसे नकारा नहीं जा सकता है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कथित तौर पर अर्जुन चौहान को एक करोड़ रुपये की पेशकश की। इस पेशकश के साथ सट्टेबाज की यह मांग थी कि टीम के एक खिलाड़ी को उनके अनुसार प्रदर्शन करना होगा, जिसके बाद उन्हें पैसे ट्रांसफर हो जाते।
6 सितंबर को खेला जाएगा
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाना है। पहले ही काशी रूद्रास और मेरठ मैरेरिक्स फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन उससे पहले ही यह मामला सामने आ गया है। जिस कारण फाइनल खतरे में दिख रहा है। कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम आईडी @vipss_nakrani टीम के मैनेजर से संपर्क किया है।
बता दें इस टी20 लीग में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लखनऊ फाल्कन्स और रिंकू सिंह (Rinku Singh) फाइनलिस्ट टीम मेरठ मैवरिक्स का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ कमजोर कड़ी साबित हो सकता ये भारतीय खिलाड़ी, इसी की वजह से पड़ोसियों को ना मिल जाए जीत
FAQs
यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला कब खेला जाना है?
यूपी लीग में रिंकू सिंह किस टीम का हिस्सा हैं?
यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय युवा टीम का चयन, 8 रणजी प्लेयर्स को एक साथ डेब्यू