Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कर्नाटक प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की हुई घंघोर बेइज्जती, इंटरनेशनल प्लेयर थे शामिल, 5-5 हजार में बिके

Karnataka Premier League
Karnataka Premier League

कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League): पिछले कुछ समय से लीग क्रिकेट का चलन तेजी के साथ बढ़ा है और अब तो स्टेट क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भी लीग क्रिकेट को आयोजित किया जा रहा है। यूपी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के बाद अब कर्णाटक क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भी लीग को आयोजत किया जा रहा है।

हाल ही में कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) की नीलामी का आयोजन किया गया था और इस नीलामी में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने खुद को दर्ज कराया था। इस नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को बहुत ही कम पैसों में खरीदा गया है। कई खिलाड़ियों कीई बोली तो सिर्फ 5 हजार रुपए तक ही पहुँच पाई थी।

Karnataka Premier League के लिए हुआ नीलामी का आयोजन

Players were humiliated in Karnataka Premier League, international players were involved, they were sold for Rs 5000 each
Players were humiliated in Karnataka Premier League, international players were involved, they were sold for Rs 5000 each

खबरें आई हैं कि, कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) के लिए हाल ही में नीलामी को आयोजित किया गया था और इस नीलामी में कई भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) में पुरुष खिलाड़ियों की बोली लगी है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, यह नीलामी महिला लीग के लिए की गई थी। इस लीग को महारानी टी20 ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, इस लीग की वजह से महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इन भारतीय खिलाड़ियों ने लिया नीलामी में हिस्सा

महारानी टी20 ट्रॉफी की नीलामी में कर्नाटक की कई महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इसके साथ ही भारतीय महिला टीम खिलाड़ी राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी इस नीलाई में हिस्सा लिया। नीलामी में इन्हें हुबली टाइगर्स वुमन की टीम ने एक लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा। इसके साथ ही अंडर-19 की स्टार खिलाड़ी निकी प्रसाद को नीलामी में बैंगलुरु ब्लास्टर की टीम ने 3.70 लाख की भारी-भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा।

वहीं टेस्ट खिलाड़ी शुभा सतीश को मैसूर वॉरियर्स ने 3.10 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। जबकि, अंडर 19 की खिलाड़ी मिथिला विनोद को शिवमोग्गा लॉयनेस ने 3 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इस नीलामी की उच्चतम बोली 3.70 लाख की निकी प्रसाद के ऊपर रही तो वहीं 5 हजार रुपए में कई खिलाड़ियों के ऊपर सबसे कम बोली लगी।

यहाँ देखें महारानी टी20 ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का विस्तृत स्क्वाड

हुबली टाइगर्स वुमन टीम

राजेश्वरी गायकवाड़, रामेश्वरी गायकवाड़, मोनिका सी पटेल, बीजी तेजस्विनी, साक्षी मुनावल्ली, श्रेया चव्हाण, रिमझिम शुक्ला, नंदिनी चौहान, प्रिया चव्हाण, प्रतीक्षा सी, अन्नपूर्णा जी भोसले, भाविका रेड्डी, कृषिका रेड्डी, मानसी पुंडीर, लिखिता वीजी और पूजा धनंजय

शिवमोग्गा शेरनी वुमन टीम

रोशिनी किरण, मिथिला विनोद, नमिता डिसूजा, लावण्या चलाना, सौम्या वर्मा, चिन्मयी शिवानंद, साइना कपूर, श्रीनिधि पी राय, स्लोका वी, जयश्री आर, वैष्णवी ए, अनुषा एमएन, अदविका डी, कीर्ति एसवी, ईशा प्रभाकर और स्तुति एम

मैसूर योद्धा वुमन टीम

शहाना एस पवार, शिशिरा ए गौड़ा, शुभा सतीश, दीक्षा जे होनुश्री, रचिता हटवार, श्रेया पोटे, वंदिता राव, रोहिता चौधरी पी, पूजा कुमारी, दिशा केवी, तन्वी राज, किंजल बी पटेल, अक्फिन, जीतूभाई, कुसुमा नागराजू गौड़ा और प्रकृति एनजी

बेंगलुरू ब्लास्टर्स वुमन टीम

चंदासी कृष्णमूर्ति, अदिति राजेश, निकी प्रसाद, दीक्षा सीडी, सारा गब्बर, वेदा वार्शिनी, साक्षी दोइजोडे, अदिति बक्का, हर्षिता शकर, पुष्पा किरेसुर, प्रागिनी चौहान, टी निरीक्षा, कांदिकुप्पा काशवी, निनिशा पाटिल, दीया उमेशा और प्रणथी केएस

मंगलुरु ड्रेगन वुमन टीम 

प्रेरणा जी, प्रथ्योषा कुमार, रीथू आर गौड़ा, इंचारा सीयू, तनुश्री, सलोनी पी, निर्मिता सीजे, लियांका शेट्टी, हर्षिता आर, कर्णिका कार्तिक, अनघा मुरली, श्रेया मिश्रा, सानवी पी, लक्ष्मी सी, जोया इम्तियाज खाजी और भक्ति शेट्टी 

इसे भी पढ़ें – Pakistan Champions vs India Champions, 1st Semi Match Prediction in Hindi: इस टीम का जीतना तय, 200+ बनाएगी पहले बल्लेबाजी वाली टीम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!